प्रयागराज: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया की संपत्ति दस साल में नौ गुना बढ़ी है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कुल एक करोड़ 45 लाख 70 हजार 757 रुपये की संपत्ति थी, जबकि वर्ष 2022 के हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये हो गई है। राजाभैया के साथ उनकी पत्नी भी असलहों की शौकीन हैं। दोनों के पास तीन-तीन असलहे हैं। वहीं चायल क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूजा पाल करोड़पति हैं। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय में दिए गए हलफनामे में अपनी कुल चल-अचल संपत्ति का मूल्य 7.67 करोड़ दर्शाया है। इसके साथ ही अपना पता मल्लावां, मेंहदी खेड़ा, हरदोई बताया है। इससे पहले वह दो बार बसपा के टिकट पर प्रयागराज के शहर पश्चिमी से विधायक रह चुकी हैं।
कुंडा विधानसभा से नामांकन करने वाले रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया के साथ ही उनकी पत्नी भानवी कुमारी भी करोड़पति हैं। राजाभैया ने नामांकन के समय जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनकी संपत्ति दस साल में नौ गुना बढ़ गई है। कुंडा से छह बार विधायक व भदरी राजघराने के वारिस राजाभैया को विरासत में भी बहुत बड़ी संपत्ति मिली है।
राजाभैया 9,17,54,448 रुपये के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी भानवी कुमारी के पास 3,13,85,302 रुपये हैं। बेटी राघवी कुमारी सिंह के पास 42,45,155, बेटी विजय राजेश्वरी सिंह के पास 98,78,255, बेटा शिवराज प्रताप सिंह 64,07,003 और बृजराज प्रताप सिंह 63,27,658 रुपये के मालिक हैं। राजाभैया के ऊपर अब मात्र तीन मुकदमे रह गए हैं। असलहों के शौकीन राजाभैया के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी पिस्टल, राइफल और बंदूक है।हालांकि राजाभैया के पास नकदी कुल 60,000 रुपये ही है। लखनऊ स्थित एसबीआई में उनके नाम 96,46,074 रुपये जमा हैं। एसबीआई विपुल खंड गोमतीनगर में 1,83,19,981 रुपये जमा हैं। एसबीआई कुंडा के पीपीएफ खाते में 37,35,484 रुपये, ग्रामीण बैंक कुंडा में 1,77,213 रुपये जमा हैं। राजाभैया के पास आम के दो बाग हैं। 11 एकड़ से अधिक खेत है। कुंडा में राजभवन के साथ ही उनके और पत्नी के नाम पर दिल्ली में फ्लैट भी हैं।
पूजा पाल मूलत: शहर पश्चिमी के धूमनगंज थानांतर्गत उमरपुर नींवा की रहने वाली हैं। शनिवार को नामांकन के दौरान निर्वाचन कार्यालय में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, पूजा पाल ने निवास के कॉलम में अपना पता हरदोई दर्शाया है। उनके पति बृजेश वर्मा हैं। हलफनामा में उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास ढाई लाख रुपया नकद है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए उनके पास रिवॉल्वर, राइफल व दोनाली बंदूक भी है।पूजा के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 17,34,204 रुपये, पीएनबी के खाते में जीरो बैलेंस है जबकि यूनियन बैंक के खाते में 45.48 लाख रुपये हैं। पति बृजेश वर्मा के पास भी तीन लाख रुपया नकद है। पूजा के पास 87.63 लाख और पति के पास 22 लाख रुपया कर्ज है। पूजा पाल के खिलाफ चार आपराधिक केस दर्ज हैं।