मथुरा: विगत दिनों पूर्व दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक महिला अभ्यर्थी से कार में हुई दुष्कर्म की वारदात के बाद जहां, पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। वही मथुरा जनपद की राजनीति भी इस सर्द मौसम में खासी गर्मी बनाए हुए है। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित केडी मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म पीड़िता से विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और ढांढस बढ़ाया तथा हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी की 6 सदस्यीय कमेटी दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करके तथा पीड़ित के परिजनों से बातचीत कर पार्टी की तरफ से हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से भेजा गया ये डेलिगेशन पीड़िता के परिवार को सहायता देने के अलावा उनके साथ न्याय की लड़ाई भी लड़ेगा।
जानकारी देते हुए प्रदीप चौधरी ने बताया कि 6 सदस्य वाली कमेटी पीड़ित से मुलाकात कर चुकी है। हम हर सम्भव मदद करेंगे जो बच्ची का दरोगा बनने का सपना था, सपा की सरकार आने पर उसको पूरा किया जाएगा । साथ ही इस निरंकुश सरकार में अपराध चरम पर है जिसपर समाजवादी पार्टी ने पूरी तरह निगाह बनाई हुई है।
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है और बेटियों की इज्जत तार-तार हो रही हैं पर योगी सरकार के कानों में जू रेंगने को तैयार नहीं। बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा सिर्फ एक जुमला साबित हो रहा हैं।