झुंझुनूं: दीवाली के बहाने लोग कहते है पटाखें चलाकर खुशियां बांट रहें, पर क्या हकीकत में ऐसा होता जी नहीं हकीकत में अक्सर दर्दनाक घटनाओं का सच सामने आता रहता है। इस बार राजस्थान के एक छोटे से शहर झुंझुनूं जिले की बुहाना तहसील के गांव बड़बर में खेल-खेल में एक बच्चे की जान चली गई। यहां दिवाली की खुशियां भी गम में बदल गई। हुआ यूं कि शुक्रवार दोपरह को गांव बड़बर में कुछ बच्चे पटाखे छोड़ रहे थे।
इसी दौरान बच्चों ने खेल खेल में पटाखा पर स्टील का गिलास रख दिया।
पटाखा फटने से गिलास के टुकड़े टुकड़े हो गए और एक टुकड़ा मौके पर ही मौजूद 11 साल के लक्ष्य यादव के सीने पर लगा और टुकड़ा उसके दिल में छेद करता हुआ निकल गया।
इस पर लक्ष्य वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। बच्चों ने उसके परिजनों को जानकारी दी। परिजन उसे बुहाना के अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार दिल में स्टील का टुकड़ा घुसने और ज्यादा खून बहने से लक्ष्म की जान चली गई। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
आखिर ऐसे पटाखों से कौन सी खुशी मिलनी है, आखिर त्यौहारों पर क्यों इस तरह के आयोजन पर सरकारी सख्ती नहीं होती।