प्रयागराज: प्रदेश में परीक्षाओं में नकल कराने वालों की कोई कमी नहीं ऐसा ही एक मामला प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के हंडिया पीजी डिग्री कॉलेज में सामने आया जहां पर एक लड़की किसी अन्य के स्थान पर बीएड परीक्षा देते हुए पकड़ी गई।जब उससे एसटीएफ द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने हैं ट्रांसपोर्टर का भी पता ठिकाना बता दिया।
परीक्षा में शामिल दीक्षा कुमारी पुत्री अशोक कुमार निवासी सालेपुर साठीगवा थाना चांदपुर फतेहपुर स्कूल प्रशासन द्वारा शक होने पर उसके आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी कि एसटीएफ द्वारा उसी वक्त वहां पर छापा मारा गया तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महिला उषा देवी पुत्री शिव कुमार निवासी पचेरा थाना कोरांव प्रयागराज रोल नंबर क्रमांक 71102033 के स्थान पर परीक्षा दे रही थी जब एसडीएम द्वारा उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बालेंद्र सिंह पुत्र राम जतन सिंह ऊपरी मड़ियावा गांव थाना शंकरगढ़ से 20000 में सौदा कर परीक्षा देने आई थी। उसके निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्ति को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने यह कबूल किया कि कि वह 15 से 2000000 रुपए में तमाम परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने का काम करता है।
इस विषय में हंडिया पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रणविजय का कहना है कि उपरोक्त उषा देवी द्वारा किए गए दस्तखत हिंदी में थे एवं दीक्षित द्वारा किए गए दस्तखत अंग्रेजी में होने पर रूम कोऑर्डिनेटर को शक हुआ ।तो उन्होंने इस विषय पर कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। जब तक कॉलेज प्रशासन कोई कार्यवाही करता है तब तक एसटीएफ की टीम द्वारा कॉलेज में रेड किया गया एवं उपरोक्त दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर संबंधित थाने को प्रेषित कर दिया।