नोएडा: किसान आंदोलन का आज 44 वा दिन है कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन किसान आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है किसानों का साफ-साफ कहना है कि मांगे नहीं मानी गई तो वह 26 जनवरी को टैक्टर परेड करेंगे
सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है वहीं किसानों का साफ-साफ कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती जब तक हम घर नहीं लौटेंगे सरकार हमें तारीख पे तारीख देती जा रही है फिर भी हम पीछे नहीं हटेंगे तीनों कानून वापस लेकर ही मानेंगे।
किसानों का कहना है कि सरकार से हम अपनी मांगे मनवा कर ही रहेंगे किसानों का कहना है कानून वापस किया जाएं तो फिर सरकार क्यों नहीं मान रही हमारी मांगे किसानों का कहना है कि सरकार और किसान के बीच चुनाव किया जाए देखते हैं जीत किसकी होती है सरकार की या किसान की और किसानों का कहना है कि अगर हम सरकार बनाना जानते हैं तो घुटने टिकवा ना भी जानते हैं।
आंदोलन में बैठे किसानों का साफ-साफ कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती जब तक हम यूं ही सड़कों पर बैठे रहेंगे और 2024 तक बैठे रहेंगे अब देखना यह होगा इस मीटिंग में सरकार झुकती है या किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
(चिल्ला बॉर्डर से सरिता की रिपोर्ट)