Pornhub Removes Millions of X-rated Porn एडल्ट वेबसाइट पोर्नहब (Adult Website Pornhub) पर काफी समय से कंटेंट को लेकर शिकायतों दर्ज करवाया जा रहा था जिसमें चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Sex Abuse) और रेप (Rape) वीडियो से जुड़ी शिकायते आ रही थीं। एडल्ट एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने यह घोषणा की है कि वो अपने वेरिफाएड यूज़र्स के लिए कंटेंट उपलोड करने की सुविधा को सीमित कर रहा है। इसके साथ ही पोर्नहब (Pornhub) ने ऐसे वीडियो हटा लिए है जिसके सोर्स का पता नही था और ऐसे वीडियो (Unverified Users) द्वारा अपलोड किये गए थे।
इस कंटेंट की समीक्षा पोर्नहब द्वारा अगले साल की शुरुआत में करेगा।
इससे पहले, कोई भी पोर्नहब पर अपना अकाउंट बना सकता था और वीडियो अपलोड कर सकता था, लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हालिया इनवेस्टिगेशन के बाद कम्युनिटी स्टैण्डर्ड और सेफ्टी को बनाये रखने के लिए ये कदम उठाये गये है।
सोमवार को वेबसाइट पर 13 मिलियन में से सिर्फ 4 मिलियन वीडियो थे। रिपोर्ट के अनुसार, सस्पेंड किये वीडियो के बाद सूचना देखने को मिलती है जिसमें कहा गया है इन वीडियो का वेरिफिकेशन किया जाना बाकी है। दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड कंपनियां, वीजा और मास्टर कार्ड पोर्नहब के साथ अपने व्यापारिक संबंधों की भी जांच कर रही हैं और अब वे अपने कार्ड को एडल्ट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर उपयोग करने की अनुमति नहीं देने पर विचार कर रहे है। हालांकि यह उन यौनकर्मियों और पोर्न कलाकारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है जो अपनी आय के लिए इस वेबसाइट पर निर्भर हैं।