कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद पार्टी नेता जयराम रमेश ने पार्टी के कदम का बचाव किया और कहा कि रायबरेली से राहुल गांधी को चुनने का निर्णय सावधानीपूर्वक और योजनाबद्ध तरीके से किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले ने भाजपा और उसके समर्थकों को धराशायी कर दिया है।
उन्होनें पोस्ट कर कहा, “राहुल गांधी जी की रायबरेली से चुनाव लड़ने की खबर पर बहुत सारे लोगों की बहुत सारी राय हैं। लेकिन वह राजनीति और शतरंज के मंजे हुए खिलाड़ी हैं। और सोच समझ कर दांव चलते हैं। ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श करके बड़ी रणनीति के तहत लिया है। इस निर्णय से BJP, उनके समर्थक और चापलूस धराशायी हो गये हैं।”
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा, ‘बीजेपी के स्वयंभू चाणक्य, जो ‘परंपरागत सीट’ के बारे में बात करते थे, अब समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे जवाब दें।’
गांधी परिवार का गढ़ रही रायबरेली सीट पर पार्टी नेता ने कहा, “रायबरेली न केवल सोनिया जी की बल्कि खुद इंदिरा गांधी की भी सीट रही है। यह कोई विरासत नहीं है, यह एक जिम्मेदारी और कर्तव्य है।”
रमेश ने पूछा- “रही बात गांधी परिवार के गढ़ की, तो अमेठी-रायबरेली ही नहीं, उत्तर से दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़ है। राहुल गांधी तो तीन बार उत्तरप्रदेश से और एक बार केरल से सांसद बन गये, लेकिन मोदी जी विंध्याचल से नीचे जाकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाये?”
उन्होनें कहा, “एक बात और साफ़ है कि कांग्रेस परिवार लाखों कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं उनकी आकांक्षाओं का परिवार है। कांग्रेस का एक साधारण कार्यकर्ता ही बड़े बड़ों पर भारी है। कल एक मूर्धन्य पत्रकार अमेठी के किसी कार्यकर्ता से व्यंग में कह रही थी कि “आप लोगों का नंबर कब आएगा टिकट मिलने का”? लीजिए, आ गया! कांग्रेस का एक आम कार्यकर्ता अमेठी में BJP का भ्रम और दंभ दोनों तोड़ेगा।”
राहुल गांधी रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने आज इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस ने अमेठी सीट से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को चुना है।
प्रियंका गांधी पर जयराम रमेश ने कहा, “प्रियंका धुआँधार प्रचार कर रही हैं और अकेली नरेंद्र मोदी के हर झूठ का जवाब सच से देकर उनकी बोलती बंद कर रही हैं। इसीलिए यह ज़रूरी था कि उन्हें सिर्फ़ अपने चुनाव क्षेत्र तक सीमित ना रखा जाए। प्रियंका जी तो कोई भी उपचुनाव लड़कर सदन पहुँच जायेंगी।”
कांग्रेस नेता ने बीजेपी की अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर भी कटाक्ष किया और कहा, “आज स्मृति ईरानी की सिर्फ़ यही पहचान है कि वो राहुल गांधी के ख़िलाफ़ अमेठी से चुनाव लड़ती हैं। अब स्मृति ईरानी से वो शोहरत भी छिन गई। अब बजाय व्यर्थ की बयानबाज़ी के, स्मृति ईरानी स्थानीय विकास के बारे में जवाब दें, जो बंद किए अस्पताल, स्टील प्लांट और IIIT हैं – उसपर जवाब देना होगा। शतरंज की कुछ चालें बाक़ी हैं, थोड़ा इंतज़ार कीजिए।”