केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक द्वारा विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच एजेंसी ने जांच शुरू करते हुए दो स्थानों पर तलाशी भी ली। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और कार्यालय की तलाशी ली, जिन्हें हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया था।
https://x.com/ANI/status/1711963338274722081?s=20
जांच एजेंसियों का आरोप है कि पोर्टल को एफसीआरए नियमों का उल्लंघन कर विदेशी फंड प्राप्त हुआ। एजेंसियों के मुताबिक़, न्यूज पोर्टल को एक बड़ी रकम चीन से मिली थी जो ‘‘भारत की संप्रभुता को बाधित करने” और देश के खिलाफ असंतोष पैदा कराने के लिए थी।इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि प्रबीर पुरकायस्थ ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक समूह – ‘पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म’ (PADS) के साथ मिलकर साजिश रची थी।
https://x.com/ANI/status/1711975666600878244?s=20
दिल्ली पुलिस की एफआईआर के अनुसार, इसकी जांच में पाया गया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार विभाग के एक सक्रिय सदस्य, नेविल रॉय सिंघम द्वारा “भारत की संप्रभुता को बाधित करने” और और देश के खिलाफ असंतोष पैदा करने के लिए न्यूज़क्लिक में बड़ी मात्रा में धन धोखाधड़ी से डाला गया था। हालांकि पोर्टल की ओर से आरोपों का खंडन किया गया है।
कुछ दिन पहले, पुरकायस्थ को दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था। समाचार पोर्टल से जुड़े 45 से अधिक लोगों के परिसरों पर दिन भर एक साथ छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को पुरकायस्थ और न्यूज़क्लिक के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को दिल्ली की एक अदालत ने 10 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
मालूम हो कि अब तक न्यूज़क्लिक की जाँच सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस ने दिल्ली में न्यूज़क्लिक के कार्यालय को भी सील कर दिया था।