तेलंगाना के हैदराबाद में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों हैदराबाद के हैदरशकोट मेन रोड पर सुबह की सैर कर रहे थे। CCTV कैमरों में दुर्घटना के फुटेज कैद हो गए और दिखाया गया है कि दुर्घटना के समय कार बहुत ही तेज गति में थी। तस्वीरों में एक तेज रफ्तार लाल कार सड़क के किनारे से आती हुई दिखाई दे रही है।
Watch | A speedy car rams into morning walkers, a mother-daughter duo in #Hyderabad.#PedestrianSafety #RoadSafety #RashDriving pic.twitter.com/bk8SxKu6QN
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 4, 2023
एक मोड़ पर चलते समय कार नियंत्रण खो देती है और सड़क के किनारे चल रहे तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार देती है। बाद में कार सड़क किनारे स्थित पेड़ों के झुंड की तरफ जा गिरी। रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जिन तीन लोगों ने जान गंवाई हैं वो शांति नगर कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस कार मालिक का पता लगाने और वाहन चला रहे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और मृतकों में एक मां और उसका बच्चा शामिल हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।