झारखंड के धनबाद जिले में ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर चोरी होने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा का बैटरी चार्जर चोरी हो गया था। चोरी को लेकर पहले बहस हुई, जो बाद में झड़प में बदल गई।
Jharkhand | A clash erupted between two groups over the alleged theft of an e-rickshaw battery yesterday. Stones were pelted during the clash. Section 144 was imposed in the area yesterday continues. Around 30 persons from both sides have been arrested. The situation is peaceful…
— ANI (@ANI) July 1, 2023
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव और बम फेंककर हमला किया। घटना के बाद कतरास इलाके में धारा 144 (चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा नहीं होने) लगा दी गई है।
कतरास थाना इलाके के छाताबाद कैलुडीह के खटाल का यह मामला है। यहां टोटो वाहन यानी ई-रिक्शा का चार्जर चोरी होने के बाद दो गुटों में विवाद हो गया और फिर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। इस लड़ाई में एक गुट जनार्दन यादव, राजीव यादव और विजय यादव और दूसरी गुट मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद नौशाद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी और मोहम्मद आफताब का है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में, आगे की हिंसा को रोकने के लिए और अधिक बल तैनात किया गया है। घटना के बाद गालूडीह में धारा 144 (चार से अधिक लोगों के इकट्ठा नहीं होने) लागू कर दी गई है।
डीएसपी निशा मुर्मू ने बताया कि कतरास के छताबाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई है। झड़प का कारण पता नहीं चल पाया है। जांच की जा रही है। कई लोग घायल हैं। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बाघमारा के अंचल अधिकारी केके सिंह के मुताबिक, आपसी कुछ विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी जिसको लेकर पुलिस बल तैनात है।
वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक पिस्तौल, दर्जनों तलवारें और रॉड बरामद कीं हैं। मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इलाके में आगे की हिंसा को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।