वाराणसी: डॉक्टर शशिकांत सिंह पीजी कॉलेज, बरियासनपुर, वाराणसी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई में अभूतपूर्व योगदान दे रहा है। पेशे से शिक्षक रहे डॉ शशिकांत सिंह के नाम पर उनके दोनों बेटों के द्वारा इस कॉलेज की स्थापना साल 2015 में की गई। पेशे से सिविल इंजीनियर रहे विभूति भूषण सिंह और मैकेनिकल इंजीनियर कीर्ति भूषण सिंह ने अपने पिता की स्मृति में इस कॉलेज की स्थापना की। विभूति भूषण इस कॉलेज के सह-संस्थापक और प्रबंधक थे। उन्होंने इस इंस्टिट्यूट की स्थापना इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर की ताकि रूरल एरिया से आए छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन कम से कम पैसे देकर मिल सके और ग्रामीण परिवेश के बच्चें दुनिया के कदम से कदम मिला कर चल सके। ये कॉलेज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध है।
इस कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स में लड़कियों की संख्या ज्यादा है, और कॉलेज इन लड़कियों को भरपूर सहयोग प्रदान करता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है। इसी कड़ी में डॉक्टर शशिकांत सिंह पीजी कॉलेज, बरियासनपुर ने मुंबई बेस्ड कंपनी Expertron Technologies Private Limited के साथ एक MoU साइन किया है जिसके तहत ये कंपनी प्रत्येक साल पीजी कॉलेज के बच्चों को ट्रेनिंग देगी और पार्टनर कम्पनीज में प्लेसमेंट कराने में इन बच्चों का हेल्प करेगी। Expertron Technologies Private Limited, IIT गुवाहाटी और NIT पटना के साथ मिलकर कई सर्टिफिकेट प्रोग्राम चलाती है जिनमें इन छात्रों को इनरोल किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
डॉक्टर शशिकांत सिंह पीजी कॉलेज ने एक दूसरा MoU, कोलकाता बेस्ड एनजीओ Anudeep Foundation के साथ साइन किया है। इसके तहत भी पीजी कॉलेज के बच्चों को ट्रेनिंग मिलेगी और कम्पनीज में एंट्री लेवल प्लेसमेंट मिल सकेगी।
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि, उनका ये प्रयास है कि जिस तरह से हाल ही में कॉलेज ने दो अलग अलग संस्थानों के साथ कनेक्ट किया है उसी तरह आने वाले दिनों में भी अन्य संस्थानों के साथ जुड़ेंगे और इन बच्चों के भविष्य निर्माण में उनकी मदद करेंगे। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कॉलेज का सपना यही है कि इन बच्चो को बड़े शहरों के बच्चों की तरह ही सुविधाएं प्राप्त हो सकें और इन्हें अपना कैरियर बनाने में सहायता मिल सके।