शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कि बीजेपी में सत्तापक्ष के सांसद राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाने लगे। इसके बाद विपक्षी सांसद भी वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। आज की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। सदन में जमकर नारेबाजी की गई। इस सबके बीच लोकसभा की कार्यवाही की आवाज भी बंद थी। करीब 15 मिनट तक लोकसभा की कार्यवाही की आवाज नहीं आई। दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत अडानी मुद्दे, हिंडनबर्ग रिपोर्ट और जेपीसी गठित करने में सरकार की विफलता को लेकर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि इन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके बाद दोनों सदनों को सोमवार, 20 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान संसद नहीं चलने देने को लेकर सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि, ‘मोदी सरकार सदन चलने नहीं दे रही है। वजह सिर्फ एक है- ‘ADANI को बचाओ’। सवाल जिनके जवाब देश चाहता है। PM मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है?डिफेन्स कॉन्ट्रैक्ट अडानी को क्यों दिए जा रहे? ऑस्ट्रेलिया में PM मोदी, अडानी और स्टेट बैंक की चेयरमैन के बीच मीटिंग क्यों हुई।’?
मोदी सरकार सदन चलने नहीं दे रही है। वजह सिर्फ एक है- 'ADANI को बचाओ'
सवाल जिनके जवाब देश चाहता है 👇
• PM मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है?
• डिफेन्स कॉन्ट्रैक्ट अडानी को क्यों दिए जा रहे?
• ऑस्ट्रेलिया में PM मोदी, अडानी और स्टेट बैंक की चेयरमैन के बीच मीटिंग क्यों हुई?
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
इस बीच खबर थी कि राहुल गांधी संसद में बीजेपी के आरोपों पर अपना पक्ष रख सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने लोकसभा स्पीकर से वक्त मांगा है, लेकिन अनुमति मिलने की संभावना कम ही है। सरकार चाहती है कि राहुल पहले माफी मांगें।
पांचवे दिन sadan की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
Simple Hai Modiji,
We want JPC. pic.twitter.com/t9tRtIHeow— Leader of Opposition, Rajya Sabha (@LoPIndia) March 17, 2023
बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च को शुरू हुआ था। बजट सत्र के दूसरे चरण में शुरुआती पांच दिन की कार्यवाही राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। पांचों दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के सांसद राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाने लगे तो वहीं विपक्षी सदस्य भी अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग को लेकर वेल में आ गए। दोनों सदनों में हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित होती आई है। इस बीच राज्यसभा भी एक ही दिन चल सकीय जब आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू और डॉक्यूमेंट्री एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले ऑस्कर को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद जैसे ही आगे की कार्यवाही शुरू की गई और हंगामा हो गया। सदन की कार्यवाही मजबूरन स्थगित करनी पड़ी।