कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नई दिल्ली में 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी ने कहा कि, “‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब तक कामयाब रही। उम्मीद से ज्यादा उपलब्धि मिली है। शुरू में मुझे लगा था कि ये केवल एक यात्रा है। बाद में महसूस हुआ कि यह एक जीवित चीज है। इसमें एहसास है”। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार, बीजेपी और RSS पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि, “मैं खासतौर से RSS और BJP के लोगों को धन्यवाद करता हूं क्योंकि जितना वे आक्रमण करते हैं उतना हमें सुधार करने का मौका मिलता है। मैं चाहता हूं कि वे और ज़ोर से करें जिससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा अच्छे से समझ आए”। भाजपा और RSS के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वो मुझ पर और हमला करें। उन्होंने मुझे सिखाया है कि राजनीति में क्या नहीं करना चाहिए?”
When I started this,I just took it as an ordinary yatra from Kanyakumari to Kashmir. Slowly we understood that this yatra has a voice & feelings. I want to thank people from BJP & RSS, because the more they target us, it helps us in some way or the other: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/zxbOjtPPn4
— ANI (@ANI) December 31, 2022
राहुल गांधी ने कहा कि ‘विपक्ष के नेता हमारे साथ हैं। इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन हर पार्टी की अपनी सियासी मजबूरियां होती हैं। भारत जोड़ो यात्रा में किसी का आना नहीं आना, उनके ऊपर ही निर्भर करता है। लेकिन इस यात्रा में सबका स्वागत है। हम अपने साथ जुड़ने से किसी को नहीं रोकेंगे। अखिलेश, मायावती और अन्य अगर ‘मोहब्बत का हिंदुस्तान’ बनाना चाहते हैं और विचारधारा के बीच को जुड़ाव है, तो सभी लोग शामिल होंगे’।
The doors of Bharat Jodo Yatra are open for everyone, we are not going to stop anyone from joining us. Akhilesh ji, Mayawati ji and others want "mohabbat ka Hindustan" and there is some relation of ideology between us: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/Z4P06anfNs
— ANI (@ANI) December 31, 2022
क्या बीजेपी सांसद वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होंगे? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी के पार्टी में शामिल होने या नहीं होने का सवाल खड़गे जी से करिये। वैसे तो भारत जोड़ो यात्रा में उनका या सबका स्वागत है, लेकिन वो बीजेपी में हैं उनको दिक्कत हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा, “मुझे जमीन से जो जानकारी मिल रही है, उससे पता चलता है बीजेपी के लिए अगले चुनाव में जीतना मुश्किल होगा। बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी माहौल है।”
#WATCH | If opposition stands effectively with a vision, what I am hearing from the ground, it will become very difficult for BJP to win the elections. But the opposition has to coordinate properly & the opposition has to go to the people with an alternative vision: Rahul Gandhi pic.twitter.com/KvKj0Elton
— ANI (@ANI) December 31, 2022
राहुल ने कहा कि, “सरकार की कमियों को बताने के लिए कई मुद्दे हैं. बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे हैं, लेकिन यात्रा के जरिए मेरा लक्ष्य देश को विकल्प देना है। हमें देश को जीने को नया तरीका देना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि सच्चाई को कोई अभियान या पैसा नहीं छिपा सकता।
There is huge undercurrent against BJP. The fight between BJP & Congress is no more a tactical political fight. Opposition needs a central ideological framework that only Congress can provide but our role is also to make sure that opposition parties feel comfortable: Rahul Gandhi pic.twitter.com/efesVHdTlN
— ANI (@ANI) December 31, 2022
कांग्रेस नेता ने कहा कि, “मैं आपको एक बात लिखकर देता हूं कि कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनावों को जीतेगी और भाजपा वहां दिखाई नहीं देगी। मध्य प्रदेश में तूफान आया हुआ है और वहां हर कोई जानता है कि भाजपा ने वहां पैसा देकर सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश गुस्से में है”।
#WATCH | I can give this in writing that Congress is going to sweep the Madhya Pradesh elections. BJP will be seen nowhere. I can guarantee this to you. Every person in MP knows that BJP has formed its government using money: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/Y2pniCtTZC
— ANI (@ANI) December 31, 2022
ठंड में टी-शर्ट में रहने के एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, “यात्रा के बाद मैं वीडियो बना दूंगा कि ठंड में कैसे टी-शर्ट में रहा जा सकता है। मेरी टी-शर्ट से क्या दिक्कत है?” फिर हँसते हुए उन्होंने कहा, “मैं ठंड से नहीं डरता, मुझे ठंड नहीं लग रही है। जब लगेगी तो स्वेटर पहन लूंगा।”
#WATCH | Why is there so much disturbance because of the T-shirt? I do not wear a sweater because I am not scared of winter. I am thinking to wear a sweater once I start feeling cold: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/Jky5DKPpKG
— ANI (@ANI) December 31, 2022
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि, “सरकार चाहती है, भारत जोड़ो यात्रा मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में करूं, जो मुझे मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आते हैं तो कोई चिट्ठी नहीं जाती। उनके नेताओं ने रोड शो किए, खुली जीप में गए जो प्रोटोकॉल के ख़िलाफ़ है। उनके लिए प्रोटोकॉल अलग, मेरे लिए अलग। CRPF जानती है कि मेरे लिए क्या करना चाहिए क्या नहीं? उन्होंने कहा कि ये मामला बना रहे हैं कि राहुल गांधी नियम तोड़ता है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, “मैं शहीद परिवार का हूं और मैं जानता हूं कि जब एक युवा अपनी जान देता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती है। लेकिन भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में कोई ऐसा नहीं है जो यह समझता हो। हम नहीं चाहते कि हमारी सेना से कोई जवान शहीद हो हम नहीं चाहते कि इस चीज़ को लापरवाही से लें और सेना राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल की जाए और उसका नुकसान हमारे जवानों, उनके परिवारों को हो”।
मालूम हो कि राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान अब तक राहुल ने 8 प्रेस कॉन्फ्रेंस की है-
• 9 सितंबर: तमिलनाडु
• 8 अक्टूबर: कर्नाटक
• 18 अक्टूबर: आंध्र प्रदेश
• 31 अक्टूबर: तेलंगाना
• 17 नवंबर: महाराष्ट्र (अकोला)
• 28 नवंबर: मध्य प्रदेश (खरगोन)
• 9 दिसंबर: राजस्थान (कोटा)
• 16 दिसंबर: राजस्थान (जयपुर)