अगले महीने होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी, पार्टी के कई दिग्गज और पुराने नेताओं की टिकट काट सकती है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, वरिष्ठ नेता नितिन पटेल और सौरव पटेल जैसे नेताओं का इस बार टिकट कट सकता है। सूत्र बताते हैं कि 20 से 25 परसेंट विधायकों का टिकट कट सकता है और पार्टी इन विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में ला रही है। पिछले दिनों कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी जामनगर से टिकट मिल सकता है। भाजपा के संसदीय बोर्ड ने पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी कर ली है और उम्मीद है कि जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि बीजेपी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पहले ही साफ़ कर दिया है कि वो इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि चुनाव लड़ाने का काम करेंगे। इसी प्रकार भाजपा ने यह भी तय किया है कि पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे कि नितिन पटेल, सौरव पटेल को इस बार चुनावी मैदान में ना उतारकर नए चेहरे को मैदान में लाना चाहती है।
गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक बुधवार शाम 06:30 बजे होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सीईसी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, सीईसी की दूसरी बैठक 10 नवंबर को होगी और उसके बाद पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने इस बार के चुनाव में जीत का सारा रिकार्ड तोड़ने का टारगेट दिया है। बीजेपी केंद्रीय लीडरशिप ने प्रदेश बीजेपी को कम से कम 150 सीट जीतने का लक्ष्य दिया है और इसी के तहत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार गुजरात में सक्रिय दिख रहें हैं। पार्टी नेताओं का मानना है कि राज्य में आम आदमी पार्टी के आने के बाद ये लक्ष्य आसान दिख रहा है। आप पार्टी, कांग्रेस को नुकसान करेगी, और इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा।
बताते चलें कि बीते दिनों राज्य के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात के संकेत दिए थे कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कम से कम 25 प्रतिशत नए चेहरों को जगह दी जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि इस संबंध में पार्टी संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला लेगा। लेकिन अब जो खबर सूत्रों से आ रही है उसके मुताबिक पार्टी आलाकमान ने इस बार के चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए हैं। पार्टी इस बार कई ऐसे चेहरों को मैदान में उतारने जा रही है, जिनके बारे में अभी तक किसी ने सोचा भी नहीं था।