प्रयागराज: राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने गुड्डू मिश्रा द्वारा संचालित दाल भात शिविर व माघमेला क्षेत्र का भ्रमण करने पर क्षेत्रीय लोगों और कल्पवासियों ने व्यवस्था को लेकर बहुत शिकायत किया जिसपर डीएम, कमिश्नर से बात करने पर सब ने पल्ला झाड़ लिया क्योंकि इस बार योगी सरकार ने माघमेला बजट में कटौती कर दिया जिससे अव्यवस्था फैल गई यह हैं भाजपा की कथित और करनी का अंतर सिर्फ बड़ें-बड़े स्क्रीन पर अपना प्रचार प्रसार करने में कोई कटौती नहीं करते योगी-मोदी और आम जनता की हर चीजों पर कटौती की कैंची चलतीं हैं।
दुर्व्यवस्था के कारण लोग मेले से पलायन कर रहे है-
सांसद ने कहा कि जो लोग सालों साल से संगम तट पर माघ में कल्पवास करते हैं वो आस्था का विषय इसको योगी-मोदी सरकार ने इवेंट मेला बना रहे हैं। सब कल्पवासियों ने बताया कि ऐसी दुरव्यवस्था पहले कभी नहीं हुई बड़ी संख्या में लोग बीच कल्पवास में अपना शिविर छोड़ कर जाने को मजबूर हो रहे हैं यह हैं एक संयासी के शासन की व्यवस्था।
सांसद ने कहा कि 59 करोड के बजट में अफसरों की चल रही बंदरबांट कल्पवासी शिविर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
सपा जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि संगम तीरे लूट का मेला चल रहा है चार आइएएस, 14 पीसीएस सहित 300 कर्मचारी लगे हैं फिर भी कल्पवासी परेशान 50 वर्ष में पहली बार माघ मेले की तैयारियां पटरी से उतरी।
उन्होंने कहा कि तीन दर्जन संस्थाओं को मनमानी सुविधा और बाकी कल्पवासी , संत एक बल्ब, एक नल व एक शौचालय को परेशान हैं जबकि कोरोना की वजह 50 फीसदी से ज्यादा संस्थाओ के शिविर नहीं लगें हैं तो यह हाल है।।