इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में अनशन का 508वा दिन भी जारी रहा
आज 11 दिसम्बर 2021 को इलाहाबाद विश्वविद्यालय संयुक्त संघर्ष समिति,समाजवादी छात्रसभा, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, एसएफआई, आइसा, के संयुक्त तत्वाधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन के सामने, जी बी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान इलाहाबाद में हुई शिक्षक भर्ती में प्रक्रियागत भ्रष्टाचार और सामाजिक न्याय की अवमानना एवं OBC अभ्यर्थियों को NFS करने के खिलाफ़ जी बी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान इलाहाबाद के निदेशक का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि जी बी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, इलाहाबाद में हुई शिक्षक भर्ती में संस्थान ने प्रक्रियात्मक भ्रष्टाचार के चलते और सामाजिक न्याय के खिलाफ़ जाकर काम करते हुए असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, एसोसिएट प्रोफ़ेसर एवं प्रोफेसर के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किसी भी अभ्यर्थी का चयन नहीं किया।
इसी के साथ संस्थान द्वारा समस्त ओबीसी सीटों एवं प्रोफेसर की सभी सीटों पर none found suitable घोषित कर दिया गया।
सबसे पहले तो भर्ती प्रक्रिया में उचित मानदंड एवं पारदर्शिता की कमी रही। हर एक सीट पर सिर्फ़ आठ अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया, जो कि किसी भी अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षक भर्ती नियमों की तुलना में बहुत कम और हास्यास्पद है। ओबीसी अभ्यर्थियों एवं प्रोफेसर की सीटों पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया तो गया, मगर किसी का भी चयन नहीं किया गया। संस्थान ये बताने में विफल रहा है कि आखिर ऐसे क्या मानदंड थे जो कि साक्षात्कार में आया एक भी अभ्यर्थी पूरा नहीं कर पाया।
यह कोई नई बात नहीं है। ऐसा कई विश्वविद्यालयों की भर्ती में किया जाता रहा है। दरअसल ऐसा जानबूझकर किया गया ताकि वंचित और पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में आने से रोका जा सके। यह आरक्षण को जानबूझकर कमज़ोर करने की कोशिश है।
प्रदर्शन कारियों ने शिक्षण संस्थानों में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने और चयन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, जी बी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले की निष्पक्ष जांच करने, शिक्षक भर्ती सामाजिक न्याय की सुनिश्चित करते हुए पिछले वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जाय एवं NFS घोटाले का जांच करते हुए दोषियों पर करवाई की जाय। विरोध प्रदर्शन में अजय यादव सम्राट, नवनीत यादव , गोलू पासवान,मंजीत पटेल,अभिषेक सिंह,विकास स्वरूप,प्रकाश कुंडा, अल्तमश,अशोक यादव, शिवम, ऋषभ सिंह, सूर्या, शिव यादव, विवेक सुल्तानवी, ज़ोया आफ़रीन, रणवीर यादव, पवनेश यादव, शशांक, अनिरुद्ध, आदित्य कुमार, अनिरुद्ध शर्मा, शैलेश पासवान समेत लोग रहे।