प्रयागराज: कोरोना टीकाकरण महाभियान में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की 35 वायल (350 डोज) चोरी हो गईं। वारदात गंगापार इलाके के सैदाबाद और धनूपूर इलाके में हुई। अभियान की समाप्ति पर वैक्सीन चोरी की खबर से हड़कंप मच गया। चिकित्साधिकारियों ने कोविड वैक्सीन की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल के मुताबिक टीकाकरण महाभियान के दौरान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगों में वैक्सीन की डोज पहले लगवाने की होड़ मची थी। सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। लोग वैक्सीनेटरों से धक्कामुक्की भी कर रहे थे। भीड़ में किसी ने सैदाबाद केंद्र से कोविड वैक्सीन की 11 वायल तथा धनूपुर से 24 वायल चुरा लीं।
काफी पूछताछ के बाद भी चोरी हुई वायलों का पता नहीं चला। प्रयागराज में गंगापार इलाके में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत कराये जा रहे वैक्सीनेशन के दौरान सैदाबाद सीएचसी वैक्सीनेशन सेंटर से 11 वायल और धनूपुर सेंटर से 24 वायल कोवीशील्ड वैक्सीन चोरी हो गई है। एक वायल की कीमत साढ़े छह सौ रुपए है। इस लिहाज से दो लाख 27 हजार पांच सौ रुपए कीमत की वैक्सीन चोरी हुई है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उतरांव और हंड़िया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। सीएमओ डॉ नानक सरन के मुताबिक वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले में 335 बूथों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा था। लेकिन इन बूथों पर सुरक्षा के किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। सीएमओ के मुताबिक वैक्सीन भंडार में पुलिस सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुरक्षा के किसी तरह के इंतजाम नहीं किए गए थे। सीएमओ ने डीएम और एसएसपी को भी पत्र लिखकर वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
हालांकि सीएमओ ने कहा है कि। ये वैक्सीन किसी के काम नहीं आयेगी। लेकिन इस घटना से वैक्सीन की बर्बादी जरुर हुई है। जो कि इस राष्ट्रीय अभियान के लिए अच्छी बात नहीं है।