बिहार में बहार है, गुंडों और अपराधियों की सरकार है, इसलिए कोई भी मुँह उठाकर किसी सरकारी अधिकारी को जान से मारने की धमकी देकर निकल जाता है। सुशासन की बात करने वाले नितीश कुमार के राज में अपराधियों के साथ-साथ उनके राजनैतिक सहयोगी बीजेपी के विधायक तो छोड़िए भाई भतीजे भी खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे है। एक ऑडियो के सामने आने के बाद इस घटना से पर्दा उठा….
दाखिल खारिज करने के दबाब न मानने पर दी जान से मारने की धमकी ऑडियो वायरल FIR दर्ज किया पुलिस ने
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू विधानसभा से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह के भाई मनोज कुमार सिंह ने सरैया CO पंकज कुमार को काम न करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। दरअसल मामला जमीन से जुड़ा बताया जा रहा हैं।
सारा विवाद एक जमीन के दाखिल खारिज करने को लेकर है, इसी मामले में फ़ोन पर मनोज कुमार सिंह ने सी ओ से पहले गाली गलौज की और काम न करने पर चमड़ी उधेड़ देने की धमकी देते हुये मां बहन की गलियों की बौछार कर डाली।
ऑडियो के वायरल होने पर विधायक के भाई द्वारा धमकी की शिकायत सी ओ पंकज कुमार ने मुज़फ़्फ़रपुर के जिलाधिकारी को। सी ओ पंकज कुमार के साथ जिले के अन्य अंचल के अंचलाधिकारी भी जिलाधिकारी से मिले। मामले में आरोपी मनोज कुमार सिंह पर सरकारी कार्य मे बाधा और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी सरैया थाने में दर्ज कर ली गयी है।मामले में जिले के एस एस पी जयंतकांत ने बताया कि कानून को हाथ मे लेनेवालों पर हर हाल में करवाई होगी।
बिहार में राजनेताओं द्वारा अफसरों की प्रताड़ना का यह पहला मामला नही है हाल में ही भागलपुर जिले से जद यू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर नगर निगम की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के सामने नगर निगम के सिटी मैनेजर को पीटने की बात कही बाद में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा समझाने के बाद गोपाल मंडल शांत हुए।
सत्ताधारी दल के कई नेताओं मंत्रियों के भाइयों पर लगे हैं सत्ता के दुरुपयोग के आरोप।
बिहार में सत्ताधारी दल के विधायक, मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा सिस्टम के दुरुपयोग का यह पहला मामला नहीं है। ऐसे आरोप पूर्व में भी लगे हैं। जब सुशील कुमार मोदी बिहार में उप मुख्यमंत्री थे तो उनके भाई महावीर मोदी द्वारा पटना के दिनकर चौराहे पर स्थित राष्ट्रकवि दिनकर के मकान में दुकान के किराया को लेकर विवाद चर्चा में था।
वर्तमान में बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के सगे भाई रवि प्रसाद उर्फ पिन्नु पर भी पटना के पौश कालोनी पटेल नगर में जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप जमीन मालिक ब्रह्मानन्द सिंह द्वारा लगाया गया था। हालांकि उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपने भाई रवि उर्फ पिन्नु से संबंध तोड़े जाने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया था। पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी के भाई संतोष साहनी ने तो वैशाली में पशुपालन विभाग के कार्यक्रम में पहुंचकर बाजाप्ता कार्यक्रम का उद्घाटन किया और विभाग के अधिकारियों ने उसका स्वागत मंत्री के लिए तय प्रोटोकॉल के तहत किया। इस मामले पर विधानमंडल में विपक्षी दल राजद के भाई वीरेंद्र ने काफी हल्ला हंगामा भी किया बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में जांच कराकर करवाई करने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ।
मतलब इस तरह से बिहार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है। रोज़ अपराध की नई वारदात निकल कर आती है पर कारवाई के नाम पर ढाक के तीन पात।