हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है, पिछले हफ्ते बारिश ने भारी तबाही मचाई थी, आज किन्नौर में भूस्खलन के कारण पत्थर टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और तीन घायल हुये है जिनका इलाज चल रहा हैं।
भूस्खलन के कारण चट्टानें नीचे की ओर लुढ़क गई, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय बटसेरी पुल ढह गया और पुल पर उस समय मौजूद वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना में बटसेरी पुल ढह गया। मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है।
#UPDATE | Nine persons died, three injured after boulders roll downhill due to landslide in Kinnaur district. Batseri bridge was collapsed in the incident. Rescue team present at the spot: Saju Ram Rana, Superintendent of Police, Kinnaur district#HimachalPradesh
— ANI (@ANI) July 25, 2021
बताया गया कि सांग्ला-छितकुल के निकट बटसेरी के पास भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं। पुलिस ने बताया कि एक टैंपो पर भारी चट्टानों के गिरने की वजह से उसमें सवार 11 लोगों में से 9 की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। जिले में इसी तरह की एक अन्य घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।
राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है।
इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें। मैंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं। ॐ शांति!’
मैंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए।
प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है।
घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं।
ॐ शांति!
— Jairam Thakur (मोदी का परिवार) (@jairamthakurbjp) July 25, 2021
आईटीबीपी ने जानकारी दी कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीमें बचाव अभियान चलाने के लिए किन्नौर के बडसेरी गांव के पास घटनास्थल पर पहुंचीं। एक यात्री में सफर कर रहे 12 लोगों में से 9 की मौत हो गई। जबकि एक स्थानीय सहित तीन लोग घायल हो गए