मुंबई डेस्क।। आज रेलवे ने मुम्बई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसएमटी)-कल्याण सेक्शन पर 17 दिसम्बर से 10 वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है ऐसा पहली बार हो रहा है जब मध्य रेलवे मुख्य लाइन पर एसी लोकल ट्रेनों की सेवा शुरू की जा रही है। यहां सेवाएं सीएसएमटी से कसारा और खपोली के लिए चलाई जाती हैं।
कोरोना वायरस को रोकने लिए मार्च में लॉकडाउन की घोषणा से पहले मध्य रेलवे ठाणे-वसी/पनवेल हार्बर लाइनों पर एसी लोकल ट्रेनों का परिचालन हो रहा था। मौजूदा समय में लोकल ट्रेनों में अनिवार्य और इमरजेंसी सेवा के कर्मचारी और सरकारी पास वाले यात्री ही सफर कर सकते हैं। इसका परिचालन भी जून में बहाल हुआ था। मध्य रेलवे ने बुधवार को जानकारी दी कि 10 एसी लोकल सेवाओं में दो का परिचालन सीएसएमटी (मुंबई) और कल्याण (पड़ोसी ठाणे) के बीच, चार का परिचालन सीएसएमटी और डोंबिवली (ठाणे) और चार का परिचालन सीएसएमटी और कुर्ला के बीच होगा।
मुख्य लाइन पर पहली एसी ट्रेन सेवा सुबह पांच बजकर 42 मिनट पर कुर्ला से सीएसएमटी के लिए रवाना होगी जबकि अंतिम ट्रेन सीएसएमटी से कुर्ला के लिए रात 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार की ओर से मंजूरी प्राप्त यात्री ही यात्रा कर सकेंगे।
करीब 85 लाख यात्री रोजाना आधार पर 3200 ट्रेन सेवाओं का उपयोग करते हैं। मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) 157 स्टेशनों को मिलाकर 390 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें मुंबई के मशहूर डब्बावालों से लेकर रोज घर से ऑफिस जाने वाले यात्रा करते हैं।
अभी हाल में पश्चिम रेलवे ने घोषणा की थी कि तीन दिसंबर से चार विशेष उपनगरीय लोकल ट्रेनों को उनके मूल समय के अनुसार चलाया जाएगा। यह ट्रेनें वर्तमान में इमरजेंसी सेवा कर्मियों के लिए ही चलाई जा रही हैं। इस समय, पालघर के दहानू से पहली लोकल ट्रेन सुबह चार बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर दक्षिण मुंबई के चर्चगेट पर शाम सात बजकर चार मिनट पर पहुंच रही हैं।
अभी तक लोकल ट्रेन अनिवार्य और इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए ही चलाई जा रही है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार 1 जनवरी से सबके लिए लोकल ट्रेन चलाने पर फैसला ले सकती है। महाराष्ट्र के मदद और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को इसका संकेत दिया. अगर 1 जनवरी से लोकल ट्रेनें शुरू होती हैं तो लोगों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा।
इससे पहले सरकार की तरफ से संकेत दिया गया था कि मुंबई में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और अगर स्थिति नियंत्रण में रही तो लोकल ट्रेन चलाई जा सकती है।पिछले 8 महीने से मुंबई में लोकल ट्रेनें बंद हैं जिससे आम जनजीवन लगभग ठप है।अब जब मुंबई में कोरोना का संक्रमण घट रहा है तो लोकल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला हो सकता हैं।