मध्य प्रदेश के रीवा से मानवता को शर्मसार करता एक वीडियो सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने दो महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश की। ये महिलाएं क्षेत्र में सड़क निर्माण का विरोध कर रही थीं। रीवा जिले के ग्राम हिनोता में ममता पांडेय और आशा पांडेय ने जब अपनी जमीन पर सड़क बनाने का विरोध किया तो दबंगों ने महिलाओं को मुरम के नीचे दबा कर जिंदा दफनाने का प्रयास किया ।
शनिवार को हुई घटना के एक वीडियो में दो महिलाएं बजरी लदे ट्रक के पीछे बैठी दिख रही हैं, जिसे ट्रक उन पर गिरा देता है। बाद में उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया और इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
https://x.com/nabilajamal_/status/1815082281838563649
पुलिस ने बताया कि महिलाओं की हालत स्थिर है और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गई है। वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विवेक लाल ने बताया कि ममता पांडे और आशा पांडे नामक महिलाएं सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं और वे बजरी के नीचे आंशिक रूप से दब गईं।
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एडीजी (कानून व्यवस्था) जयदीप प्रसाद ने बताया कि यह घटना एक परिवार के भीतर विवाद के कारण हुई।
प्रसाद के मुताबिक, शिकायतकर्ता आशा पांडे ने बताया कि विवाद उनके रिश्तेदार गोकरण पांडे के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली जमीन के एक टुकड़े से जुड़ा था और जब उस जमीन पर सड़क बनाई जा रही थी तो उन्होंने अपनी एक रिश्तेदार के साथ मिलकर इसका विरोध किया।
प्रसाद के मुताबिक, आशा ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक ने उन पर बजरी गिरा दी और बाद में ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज करते हुए कहा, “ये वीडियो BJP सरकार में लचर कानून व्यवस्था और महिला विरोधी सोच का एक और सबूत है। इस घटना ने फिर साबित कर दिया है कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े नरेंद्र मोदी के सारे दावे खोखले हैं। देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह खामोश हैं, अपने जीवन में मस्त हैं।”
कांग्रेस के युवा नेता श्री बीवी निवास ने इस मामले पर भाजपा की चुप्पी को लेकर मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “यह भयावह वीडियो आपकी रूह कंपा देगा। लेकिन मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री आदि की चुप्पी नहीं तोड़ी जा सकती।”