उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर जाने से कम से कम 4 व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। बुधवार रात 11.35 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी। यह हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। रेलवे विभाग के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। कम से कम 15 एम्बुलेंस और चिकित्सा टीमों के 40 सदस्य भी मौके पर हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, ”एक मौत की सूचना मिली है और एक गंभीर चोट समेत 7 लोग घायल हुए हैं। रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। घटना दोपहर करीब 2.37 बजे हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतर गए।”
https://x.com/ANI/status/1813892875236827622
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
उन्होनें कहा, “जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।”
https://x.com/myogiadityanath/status/1813886813905313836
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
राज्य आपदा बल की टीम को भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिये गये हैं। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने कहा कि लखनऊ और बलरामपुर से एनडीआरएफ की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन हादसे में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गईं और मौके पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से एसडीआरएफ की टीमें भेजी गईं हैं।
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 11 के रूट में बदलाव किया गया है।
रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
लखनऊ (एलजेएन) – 8957409292
गोंडा (जीडी) – 8957400965
वाणिज्यिक नियंत्रण: 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960