लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। बैरकपुर, बोनगांव, आरामबाग और हावड़ा सीटों सहित बंगाल के कई निर्वाचन क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं। हालाँकि, सभी सीटों पर मतदान तेज़ रहा। इस चरण में फोकस मुख्य रूप से कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली पर है जहां राहुल गांधी और स्मृति ईरानी हाई-प्रोफाइल मुकाबले में हैं। जहां राहुल गांधी का मुकाबला रायबरेली से भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह से है, वहीं ईरानी का मुकाबला कांग्रेस के वफादार किशोरी लाल शर्मा से है।
शाम 5 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 56.68% रहा। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद लद्दाख में 67.15 प्रतिशत और झारखंड में 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ। महाराष्ट्र में सबसे कम 48.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
बिहार – 52.35%
जम्मू और कश्मीर – 54.21%
झारखंड – 61.90%
लद्दाख – 67.15%
महाराष्ट्र – 48.66%
ओडिशा – 60.55%
उत्तर प्रदेश – 55.80%
पश्चिम बंगाल – 73%
जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ, जो पिछले 40 वर्षों में उच्चतम मतदान प्रतिशत रहा है। इस बार 54.21 का कुल मतदान प्रतिशत 1984 में हुए 58.84 प्रतिशत मतदान के बाद दूसरे स्थान पर है। बारामूला में 2019 के लोकसभा चुनावों में 34.89 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 49 सीटों के मतदाताओं से “रिकॉर्ड संख्या में मतदान” करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा, “पहले चार चरणों में ही यह साफ हो गया है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी हो गई है और भाजपा को हरा रही है। नफरत की राजनीति से ऊब चुका यह देश अब अपने मुद्दों पर वोट कर रहा है। युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए। जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देशभर में बदलाव की आंधी चल रही है। मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं- अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए।”
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कई मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है। इस चरण में मोदी सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा और योगी सरकार के मंत्री दिनेश सिंह और राहुल गांधी जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर, महाराष्ट्र), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर, यूपी से) और शांतनु ठाकुर (बनगांव, पश्चिम बंगाल) एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान (हाजीपुर, बिहार), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण, महाराष्ट्र), बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य (दोनों सारण, बिहार) जैसे नाम भी मैदान में हैं।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की कई ‘हाई प्रोफाइल’ सीटों पर भी वोटिंग हुई है जिसमें रायबरेली, अमेठी, लखनऊ और कैसरगंज जैसी सीटें शामिल हैं। अमेठी से जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मैदान में हैं तो वहीं रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की किस्मत भी आज ही ईवीएम में लॉक हुई। यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 55.80 फीसदी मतदान हुआ। यूपी में सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ है, वहीं लखनऊ में सबसे कम वोटिंग हुई है।
अमेठी – 52.68%
बांदा – 57.38%
बाराबंकी – 64.86%
फैजाबाद – 57.36%
फतेहपुर – 54.56%
गोंडा – 50.21%
हमीरपुर – 57.83%
जालौन – 53.73%
झाँसी – 61.18%
कैसरगंज – 53.92%
कौशांबी – 50.65%
लखनऊ – 49.88%
मोहनलालगंज – 60.10%
रायबरेली – 56.26%
बीजेपी ने पांचवें फेज में अपने 11 मौजूदा सांसदों को टिकट दिया, जबकि बाराबंकी (एससी) सीट और कैसरगंज में नए उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा, बाराबंकी (एससी) से तनुज पुनिया और झांसी से प्रदीप जैन ‘आदित्य’ को चुनावी मैदान में उतारा है। बाकी सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं और 144 उम्मीदवार मैदान में हैं।
पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। इस चरण में मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कल्याण से शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, डिंडोरी से भारती पवार, भिवंडी से कपिल पाटिल, मुंबई उत्तर मध्य सीट से वकील उज्ज्वल निकम, मुंबई उत्तर मध्य से शहर कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और मुंबई दक्षिण से अरविंद सांवत जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में कुल 264 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन जगहों पर चुनाव हुआ है, उनमें मुंबई की 6, ठाणे की 3, नासिक की 2 और धुले-पालघर की एक-एक सीट शामिल है। अब तक चार चरण में 35 सीटों का चुनाव हो चुका था। राज्य में कुल 48 सीटें हैं। आज के मतदान के साथ ही महाराष्ट्र में चुनाव खत्म हो गया है।
वहीं इस चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर भी वोटिंग हुई जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं। सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी से है जबकि हाजीपुर सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के चिराग पासवान का मुकाबला आरजेडी के शिवचंद्र राम से है। सीतामढ़ी सीट से इंडिया ब्लॉक की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अर्जुन राय का मुकाबला एनडीए की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के देवेश चंद्र ठाकुर से है। मधुबनी सीट पर आरजेडी के अली अशरफ फतमी का मुकाबला बीजेपी के अशोक कुमार यादव से हैं। मुजफ्फरपुर सीट पर कांग्रेस के अजय निषाद बीजेपी के राज भूषण निषाद को चुनौती दे रहे हैं।
राज्य में शाम 5 बजे तक 52.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सीतामढ़ी में 53:13%, मधुबनी में 49.01%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46% और हाजीपुर में 53.81% वोटिंग हुई।
लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में क्या क्या हुआ?
बंगाल में पांचवें चरण के मतदान में हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने खलल डाला। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान सुचारू रहा, लेकिन उन्हें सुबह 11 बजे तक 1,000 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें ईवीएम में खराबी और एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया।
आरामबाग सीट पर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई और इलाके से दो जिंदा देसी बम भी बरामद हुए। इस बीच, हुगली सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को पार्टी विधायक आशिमा पात्रा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध और नारेबाजी का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने चटर्जी पर ‘चोर’ के नारे लगाए, जिससे उन्हें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर गई।
बंगाल के बैरकपुर से भाजपा सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने “गुंडागर्दी” को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “कल रात पैसे बांटे”। सिंह ने कहा, ”हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।”
अर्जुन सिंह और एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच भी बहस छिड़ गई। भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को वोट डालने के लिए अपने घरों से बाहर नहीं आने दे रहे थे। बाद में सिंह ने मीडिया से कहा कि महिला मतदाताओं को रोका जा रहा है और दावा किया कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है।
कई बॉलीवुड हस्तियों और अन्य प्रमुख महानुभावों को मुंबई में वोट डालते हुए देखा गया, जिनमें अभिनेता अक्षय कुमार, शिवसेना नेता गोविंदा, अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और रिलायंस समूह के अध्यक्ष और एमडी अनिल अंबानी सहित अन्य शामिल रहे। स्टार जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी वोट डाला।
भाजपा की अमेठी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के गौरीगंज में मतदान करने के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे “स्थानीय स्तर पर मजबूत कानून व्यवस्था, क्षेत्र की समृद्धि और प्रगति के लिए वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें।”
भाजपा के मुंबई उत्तर लोकसभा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने अपना वोट डाला और सभी से “लोकतंत्र के त्योहार” में भाग लेने का आग्रह किया। इस बीच, बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला और कहा कि उन्हें इस बार (सत्ता में) बदलाव की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वोट डालने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हालात सामान्य होने के कारण घाटी में पर्यटकों की आमद होने जैसे दावे “अच्छे नहीं” हैं।
49 सीटों पर हुए चुनाव में 82 महिलाओं समेत कुल 695 उम्मीदवार मैदान में हैं। पिछले चार चरणों में कम मतदान से चिंतित भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया।
आज जिन 49 सीटों पर मतदान हुआ है उनमें से 13 महाराष्ट्र में, 14 उत्तर प्रदेश में, सात बंगाल में, पांच-पांच बिहार और ओडिशा में, तीन झारखंड में और एक-एक सीट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में है।