राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने से करीब एक दशक पहले देश में जो हालात थे, उसने ”देश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय बना दिया था।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वह युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगामी लोकसभा चुनावों से पहले अपने अभियान की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के 5,000 स्थानों पर पहली बार मतदाताओं के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से बातचीत की।
विगत वर्षों में भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “आज, लोग विश्वसनीयता के बारे में बात करते हैं, भ्रष्टाचार के बारे में नहीं; सफलता की कहानियों की बात करते हैं, घोटालों की नहीं। इससे पहले भारत नाजुक पांच अर्थव्यवस्थाओं की सूची में था लेकिन आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आने वाले वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है। इन्हीं बदलावों के बीच आप सभी को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। ये जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी की है। मैं जानता हूं कि आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए सबसे ज्यादा उत्साह होता है लेकिन ये शुरुआत बहुत ही ज्यादा अलग होता है। देश की मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होते ही आप देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे मत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।”
उन्होनें कहा, “आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका मतदान ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था उसी तरह 2047 से पहले के इन 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। हमारे बीच जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेकों लोग ऐसे होते हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच ही थी। उनका नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं।”
विपक्ष पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए, प्रधानमंत्री ने युवाओं को अपने वोट की “शक्ति” से ‘परिवारवादी’ (वंशवादी) पार्टियों को हराने के लिए प्रोत्साहित किया। पीएम ने कहा, ”परिवार द्वारा संचालित पार्टियां दूसरे युवाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देतीं, आपको उन्हें अपने वोटों से हराना है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आपमें से कई लोग अखबार पढ़ते होंगे। आज हर दिन नई खबर आती है कि देश ने इस सेक्टर में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। लेकिन 2014 से पहले के अखबार खोलिए… तब आए दिन भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें अखबारों में छपती थी। हजारों करोड़ों रुपयों के घोटालों की खबरें सामान्य बात थी। देश के नौजवान उस समय की सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करते थे। मुझे संतोष है कि हम देश को उस अंधकारमय स्थित से बाहर निकाल पाए हैं।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र में बहुमत वाली सरकार “नीतियों और निर्णयों में स्पष्टता” सुनिश्चित करती है।
उन्होंने कहा, “जब मैं विश्व के प्रमुख नेताओं से मिलता हूं, तो मैं अकेला नहीं होता जो उनसे मिलता हूं, बल्कि 140 करोड़ भारतीय मेरे साथ होते हैं।”
पीएम ने कहा, “आज दुनिया में भारत की साख एक नई ऊंचाई पर है। आज भारत के पासपोर्ट को बहुत गर्व के साथ दुनिया में देखा जाता है। ये युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है। इस वजह से बीते वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI आया है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी आज रिकॉर्ड स्तर पर है। कभी सोना गिरवी रखना पड़ता था। आज दूसरी स्थिति है।”
Its like you read my mind You appear to know a lot about this like you wrote the book in it or something I think that you could do with some pics to drive the message home a little bit but instead of that this is fantastic blog An excellent read I will certainly be back