मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक शख्स के मजदूर पर पेशाब करने के वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। जिस आदमी पर पेशाब किया जा रहा है वह आदिवासी है। वह सीधी का रहने वाला है और मजदूरी करता है। वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने का आदेश दे दिया है।
वीडियो में दिख रहा ये नीच आदमी भाजपाई है
दूसरों पर टिप्पणी करने वाली महिला बाल विकास मंत्री क्या बता सकती है ये 'किसके संस्कार' है??pic.twitter.com/UK6JQ7nUfo
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 4, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, “सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है… मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए और एनएसए भी लगाया जाए।”
मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है…
मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। जिस आदिवासी शख्स पर पेशाब किया गया। उसका नाम पाले कोल बताया जा रहा है, जो सीधी जिले के करोंदी गांव का है। मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उनका प्रतिनिधि नहीं है।
केदारनाथ शुक्ला ने कहा, वह (वीडियो में अपराधी) न तो मेरा प्रतिनिधि है और न ही सहयोगी। वह किसी भी तरह से बीजेपी से जुड़े हुए नहीं हैं। मैं दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा हूं।
#WATCH | He (the culprit in the video) is neither my representative nor an associate. He is not connected to BJP in any way. I am demanding strict action against the culprit: Kedarnath Shukla, BJP MLA from Sidhi, Madhya Pradesh on a purported video showing a man urinating on… pic.twitter.com/vn2uO5tXqo
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
इस वीडियो की मध्य प्रदेश में विपक्षी नेताओं ने भी तीखी आलोचना की है। एमपी के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा, ‘सभ्य समाज में ऐसे घृणित और गिरे हुए कृत्य के लिए कोई जगह नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बंद होना चाहिए।
कांग्रेस MLA सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ‘मैंने वीडियो देखा है। शिवराज सिंह चौहान के शासन में इतने घिनौने कृत्य हो रहे हैं ये आश्चर्यजनक है। सीधी जिले का भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। ये आदिवासियों की सिर्फ कागजी स्थिति सुधारना चाहते हैं।”
#WATCH मैंने वीडियो देखा है। शिवराज सिंह चौहान के शासन में इतने घिनौने कृत्य हो रहे हैं ये आश्चर्यजनक है। सीधी जिले का भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है। ये आदिवासियों की सिर्फ कागजी स्थिति सुधारना चाहते हैं: सीधी जिले के वायरल वीडियो पर कांग्रेस MLA सज्जन सिंह वर्मा,… pic.twitter.com/nmZtIyKD6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और आदिवासी नेता विक्रांत भूरिया ने इस घटना को शर्मनाक बताया है।
हालांकि इस मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया विंग ने दावा किया है कि इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स बीजेपी से जुड़ा हुआ नहीं है।
आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई है। सीधी की स्थानीय पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Sidhi viral video | Case registered under sections 294,504 IPC and SC/ST Act against one Pravesh Shukla. National Security Act is also being invoked against the alleged accused. #MadhyaPradesh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023