श्रद्धा वालकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था। पुलिस ने श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की (साइकोलॉजिस्ट) को गिफ्ट की थी जिसे उसने अपने फ्लैट पर बुलाया था। इन हथियारों की बरामदगी के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने इस हथियार को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, (CFSL) जांच के लिए भेज दिया है।
Shraddha murder case: Delhi Police recovered some weapons that were used to chop off Shraddha's body. Police have also recovered Shraddha's ring that Aftab had gifted to another girl whom he invited to his flat: Delhi Police Sources
— ANI (@ANI) November 28, 2022
सोमवार सुबह आफताब को रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) लाया गया, जहां एक बार फिर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार सोमवार और मंगलवार को पॉलीग्राफ जांच के दो सत्र होंगे। आफताब पहले ही पॉलीग्राफ जांच के तीन सत्रों से गुजर चुका है। पॉलीग्राफ टेस्ट ख़त्म होने के बाद ही नार्को टेस्ट पांच दिसंबर को होने की संभावना है। पॉलीग्राफ टेस्ट को ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ भी कहते हैं। पॉलीग्राफ टेस्ट में ब्लड प्रेशर, नब्ज और सांस की दर जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है और इससे यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं।
आफताब को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने 26 नवंबर को आफताब की पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। आफताब को तिहाड़ जेल संख्या चार में एक अलग कोठरी में रखा गया है और उसकी 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। तिहाड़ जेल के पीआरओ धीरज माथुर ने बताया कि, ‘‘जेल अधीक्षक को अदालत से एक आदेश मिला कि पूनावाला को 28, 29 नवंबर तथा पांच दिसंबर को एफएसएल रोहिणी के निदेशक के समक्ष पेश किया जाए। दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन एफएसएल निदेशक के समक्ष उसे पेश करेगी।’
इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
– 8 मई: आफताब श्रद्धा को लेकर दिल्ली पहुंचा।
– 15 मई: आफताब और श्रद्धा छतरपुर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए।
– 18 मई: श्रद्धा से झगड़ा होने के बाद आफताब ने उसी रात श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश के 35 टुकड़े कर दिया। इसके बाद वो रोज लाश का टुकड़ा महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा। उसने ऐसा 20 दिनों तक किया।
– 22 से 24 मई: इस बीच में आफताब ने श्रद्धा वालकर के बैंक अकाउंट से 50 हजार से ज्यादा रुपए निकाले।
– 31 मई: आफताब ने दोस्त लक्ष्मण नडार को श्रद्धा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज किया। ताकि किसी को शक न हो।
– 6 अक्टूबर: श्रद्धा के पिता ने बेटी के अपहरण को लेकर महाराष्ट्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
– 26 अक्टूबर: महाराष्ट्र पुलिस ने आफताब को पूछताछ के लिए वसई बुलाया।
– 8 नवंबर: श्रद्धा के पिता अपनी बेटी की तलाश करते हुए दिल्ली पहुंचे। जब वो उन्हें नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
– 12 नंवबर: दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
– 14 नंवबर: दिल्ली पुलिस आफताब के फ्लैट पर पहुंची, जहां उसके किचन में खून के धब्बे मिले।
– 15 नवंबर: पुलिस ने आफताब के साथ महरौली के जंगल में श्रद्धा की लाश के टुकड़ों की तलाश की। लगातार 3 दिन तक तलाशी चली, जिसमें पुलिस को 17 टुकड़े मिले। इनकी DNA जांच चल रही है।
– 22 नवंबर: साकेत कोर्ट ने आफताब की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ाई।
– 23 नवंबर: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हुआ।
– 26 नवंबर: कोर्ट ने आफताब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसे तिहाड़ जेल नंबर 4 में रखा गया है।