गुजरात के मोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर मांग की गई है कि हादसे की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाए। राज्य कमेटी का गठन करें, जो अपने यहां पुराने स्मारकों/पुलों के जोखिम का आकलन करे ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। हर राज्य में एक विशेष विभाग का गठन हो जो इस तरह के हादसों की तेजी से जांच करे। साथ ही सार्वजनिक इस्तेमाल की ऐसी इमारतों के निर्माण में बेहतरीन क्वालिटी सुनिश्चित कर सके। सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने यह जनहित याचिका दाखिल की है।
A plea filed in Supreme Court seeking direction to immediately appoint a judicial commission under the supervision of a retired top court judge to initiate a probe on the #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/7UiWZdmCGu
— ANI (@ANI) November 1, 2022
Plea by a lawyer seeks directions to State govts to form committee for survey & risk assessment of old & risky monuments, bridges to ensure environmental viability & safety.
It also seeks directions for permanent disaster probe team in States to promptly attend to such tragedies
— ANI (@ANI) November 1, 2022
गुजरात के मोरबी में हुए इस हादसे में रेस्क्यू टीम ने अभी तक 170 लोगों को बचा लिया है। मंगलवार सुबह एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की 5 टीम, SDRF की 6 प्लाटून, AIR FORCE की एक टीम, ARMY के दो कॉलम और INDIAN NAVY की दो टीमें लगी हैं. स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना सहयोग दे रहे हैं.
#WATCH | Search and rescue operations are underway at the spot of the #Morbi incident in Gujarat pic.twitter.com/pMLV7s1SBc
— ANI (@ANI) November 1, 2022
इस हादसे पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभी तक ओरेवा ग्रुप के 4 लोगों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने बताया कि, इन नौ लोगों में से दो लोग मैनेजर हैं, जबकि दो पुल के पास टिकट बुकिंग क्लर्क हैं।“ इसके अलावा दो ठेकेदार और तीन सुरक्षा गार्ड लापरवाही के आरोप में शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालाँकि किसी भी शीर्ष अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पुल त्रासदी के बाद से लापता हैं।
Nine people arrested in connection with bridge collapse at Gujarat's Morbi till now. These include two managers of Oreva company, two ticket clerks along with two contractors and three security guards#MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/hzbP0hgWCd
— ANI (@ANI) October 31, 2022
बता दें कि सोमवार देर रात प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में मोरबी में मारे गए लोगों के शोक में 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया। पीएम ने इस बैठक में अधिकारियों से इस घटना से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के लिए कहा। बैठक में घटनास्थल पर अभी तक किए गए राहत और बचाव कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई और संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात एनडीआरएफ के आला अधिकारी मौजूद थे।