दिल्ली/ पत्रकार रवि शर्मा का नोएडा में बीती रात भयानक एक्सीडेंट ऑफिस से घर लौटने के दौरान हुआ था, रवि नोएडा के एक चैनल में क्राइम एडिटर हेड तौर पर आजकल काम कर रहे थें।
रात 1 बजे के करीब ये हादसा हुआ, कैसे हुआ अभी जांच का विषय है, लेकिन गाड़ी की तस्वीरें देखने से हादसे की भयावहता साफ तौर पर पता चलती हैं।
हादसे की सूचना के बाद रवि को नोएडा के ही फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनको बचा नहीं सकी।रवि अपने पीछे परिवार में दो छोटे बच्चों को छोड़ गये है।
आजतक, सहारा समय, और इंडिया न्यूज जैसे संस्थानों में रवि ने अपनी मेहनत और विषय पर पकड़ के कारण पहचान बनायी।
रवि ने अपनी शुरुआत क्राइम से की, अपराध की दुनिया में रिपोर्ट करने के लिए रवि का चेहरा काफी सौम्य माना जाता रहा, एक चॉकलेटी फेस के साथ क्राइम की एंकरिंग करना आसान नहीं था पर रवि ने अपनी मेहनत से ये कठिन काम भी कर दिखाया।