देश में लगातार बढ़ते के कोरोना के मामलों के बीच महामारी से लड़ने के लिए कारगर माने जा रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है।कई जगहों से अब इसके चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। नया मामला भोपाल का है जहां के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी हो गए हैं।
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी की घटना हुई है. शुरुआती जांच में करीब 816 रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने का अंदेशा जताया गया है।
भोपाल में कल ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का नया स्टॉक आया था। कोहेफिजा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरी की घटना सामने आने के बाद मौके पर मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी पहुंच गए हैं।
मध्य प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का यह पहला मामला है। मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि चोरी का मामला बेहद गंभीर है। इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसलिए इसकी जांच करने की आवश्यकता है।
देशभर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी बढ़ गई है।हालांकि कई जगहों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी की खबरें आ रही हैं। हालांकि प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने कालाबाजारी के लिए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की बात कही है।
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कानपुर के किदवई नगर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने इनके पास से 250 से ज्यादा रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए।