लखनऊ: प्रदेश के जिला कासगंज में शराब तस्करों ने सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। साथ ही एक दूसरे दरोगा अशोक अर्धनग्न हालत में मिले है। उनकी हालत काफी नाजुक है। पुलिस दबिश देने गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने NSA लगाने का आदेश दिया जारी किया है। उत्तरप्रदेश में दिनप्रतिदिन अपराध का ग्राफ और शराब माफियाओं का आतंक बढ़ने से ऐसी घटनाएं निकल कर सामने आने लगी है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के दिए निर्देश जारी किए है।