नई दिल्ली : आज सुबह भारतीय किसान यूनियन के अलावा 40 किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला, किसान यूनियन की तरफ से चौधरी राकेश टिकैत करीब 300 ट्रैक्टर का जत्था लेकर गाजीपुर बॉर्डर से डासना पहुंचे। मोदीनगर से चलकर दुहाई होते हुए करीब 200 ट्रैक्टर डासना पहुंचे। इसी बीच हापुड़ के 150 से ज्यादा ट्रैक्टर पहले से ही डासना कट पर खड़े थे। इसके बाद बुलंदशहर के लगभग डेढ़ सौ से 200-250 ट्रैक्टर दनकौर कट पर खड़े थे। वहां से काफिला सिकंदराबाद पहुंचा और एक काफिले ने वहीं लंगर खाया।
इसके बाद लगभग 300 ट्रैक्टर सिरसा कट से आगे नोएडा के लोग खड़े मिले व करीब 200 ट्रैक्टर जेवर तहसील के सिरसा के आगे पलवल की तरफ मिले उधर से पलवल का काफिला भी यमुना एक्सप्रेस वे के ऊपर मिला वहीं पर एक सभा का आयोजन किया गया पलवल मोर्चे से लगभग 300 ट्रैक्टर पहुंचे सभा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रतन सिंह सूरत दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष सुभाष चौधरी किसान संघ के शिवकुमार काका,बहन जसप्रीत ,मास्टर मांगेराम चौहान भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजवीर जादौन हरियाणा युवा इकाई के अध्यक्ष रवि आजाद पवन खटाना सहित सभी लोगों ने सभा को संबोधित किया गौरव टिकट ने भी किसानों को संबोधित किया इसके बाद अभ्यास हुआ सभी ने एक सुर में कहा ये तो झांकी है अभी
पिक्चर बाकी हैं।
गौरतलब है कल दोबारा किसान संगठनों और सरकार की तरफ से बातचीत होनी है। किसान संगठन नये कृषि कानून को वापस लिए जाने के लिए मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये कानून किसानों के हित में नहीं है। अपनी मांगों को लेकर किसान पिछले 44 दिनों से धरना दे रहे है दिल्ली में अभी तक इसके कारण 61 किसान अपनी जान गवा चुके है। 8 राउंड की बातचीत भी बेनतीजा रही।