वाराणसी पुलिस ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में आईआईटी की एक महिला छात्रा के साथ कथित बलात्कार के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लंका थाने के प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी बीजेपी से जुड़े हैं।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में वाराणसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अपने तीन कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया। हालांकि, पार्टी के जिला प्रमुख हंसराज विश्वकर्मा ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पदनाम और पार्टी में भूमिका का खुलासा नहीं किया। यह कार्रवाई विपक्ष द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद हुई। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि तीनों आरोपी भाजपा से जुड़े हुए थे।
आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे, आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल के रूप में हुई है। सभी को वाराणसी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। बाद में, उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव उन विपक्षी नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने आरोपी व्यक्तियों के पार्टी से जुड़े होने को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी भाजपा कार्यकर्ता थे और पार्टी उन्हें मामले में “छूट देगी”।
उन्होनें कहा, ”ये भाजपा कार्यकर्ताओं की नई पौध है जो वरिष्ठ भाजपा नेताओं के संरक्षण में फल-फूल रही है और खुलेआम घूम रही है, जिनकी दिखावे की तलाश ‘तथाकथित जीरो-टॉलरेंस सरकार’ में चल रही है। आपकी जानकारी के लिए, ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएँ पार करने का आरोप है।”
https://x.com/yadavakhilesh/status/1741358430458401064?s=20
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “IIT BHU में दो महीने पहले एक छात्रा का गैंगरेप हुआ, जिसमें 60 दिनों तक गिरफ्तारी नहीं हुई। जब गिरफ्तारी हुई तब तीनों आरोपी BJP के पदाधिकारी निकले। BJP में न सिर्फ बलात्कारियों को संरक्षण मिलता है, उन्हें ऊंचे पद भी दिए जाते हैं।”
https://x.com/INCIndia/status/1741452816391291064?s=20
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “आईआईटी-बीएचयू छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोपी कोई और नहीं बल्कि वाराणसी के आईटी सेल संयोजक कुणाल पांडे और काशी अध्यक्ष दिलीप पटेल के पीए सक्षम पटेल थे। यह भाजपा का विकृत चेहरा है।’ शर्मनाक!”
https://x.com/kashikirai/status/1741334954448183424?s=20
बता दें कि बलात्कार की कथित घटना 1 नवंबर की रात को हुई थी। पीड़िता के अनुसार, वह अपने एक दोस्त के साथ अपने हॉस्टल से बाहर गई थी, जब मोटरसाइकिल पर तीन लोग उसे जबरन एक कोने में ले गए और उसे उसके दोस्त से अलग करने के बाद उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर महिला को निर्वस्त्र किया, उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें लीं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने उसे लगभग 15 मिनट के बाद जाने दिया और उसका फोन नंबर ले लिया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर, लंका पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद मामले में सामूहिक बलात्कार की धारा भी जोड़ी गई।