राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने वाराणसी और लखनऊ में कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति सोमवार को वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं। इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति का स्वागत किया जिसके बाद राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए विद्यापीठ परिसर पहुंची।
https://x.com/rashtrapatibhvn/status/1734112637527728502?s=20
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में महामहिम ने 16 मेधावियों को अपने हाथों मेडल दिए। एमए पत्रकारिता में सर्वाधिक अंक पाने पर आयुषी तिवारी को राष्ट्रपति ने श्री अतुल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक दिया। समारोह में राज्यपाल ने संबोधन भी दिया। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा काशी विद्यापीठ का सामाजिक और शैक्षिक योगदान अमूल्य है।
राष्ट्रपति ने कहा कि काशी में देव दीपावली का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेशों से कई लोग आए जो अद्भुत था। उन्होनें कहा कि छात्र-छात्राओं को शास्त्री जी के विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पढ़ने के लिए काशी उपयुक्त स्थान है।
द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को ही लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल के जश्न की शोभा बढाई। इसके अलावा राष्ट्रपति 12 दिसंबर को भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान लखनऊ के दूसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।