बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को गुरुवार को चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकन नियुक्त किया गया। यह घटनाक्रम पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सामने आया है। आयोग के अनुसार, राव द्वारा मतदान प्रक्रिया के संबंध में प्रचार और मतदान के लिए जनता से सामान्य अपील की जाएगी। वर्ष 2017 में हिंदी फिल्म “न्यूटन” में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव कराने वाले एक अधिकारी के किरदार में अभिनेता ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
https://x.com/ECISVEEP/status/1717438336439308728?s=20
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ‘अभिनेता राजकुमार के जुड़ने से आने वाले 5 राज्यो में होने वाले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत जरूर बढ़ेगा।’
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हमने इन्हें इसके लिए कोई फीस नहीं दे रहें। इनका पैशन सिर्फ न्यूटन फ़िल्म तक नहीं हैं उसके आगे तक है। आप एक बार अगर जुड़ जाएंगे तो लोकतंत्र की ताकत देख पाएंगे। जो फिल्मों में विभिभिता है वही सामने भी दिखती है, सबको एकसाथ साथ लेकर चलने की। वोट देने से ही सरकार बदलती है। आजादी के बाद आज महिलाओं की भागीदारी वोटिंग में पुरषों से ज्यादा है। अलग – अलग मंत्रालयों को भी जोड़ेंगे।’
देश के के पांच राज्यों में 161 मिलियन से अधिक लोग अगले महीने विधानसभा चुनावों में मतदान करेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह भी कहा कि इन राज्यों में चुनाव एक अद्वितीय महत्व रखते हैं क्योंकि ये 2024 में आम चुनाव से पहले अंतिम विधानसभा चुनाव के रूप में कार्य करेंगे।
वहीं फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने कहा, ‘लोकतंत्र में वोट करने से बेहतर अनुभव कुछ नहीं हो सकता है। हमें यह सुनिश्चित करने होगा कि हम लोकतंत्र के त्योहार में अपना योगदान दें।’
चुनाव आयोग मतदाताओं को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रमुख भारतीयों को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में नियुक्त करता है। इससे पहले, चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान और सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और एमसी मैरी कॉम जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में मान्यता दी थी।
चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान में भागीदार बनाना चाहता है। उसका फोकस सबसे ज्यादा युवाओं पर है, इसलिए उसने पहले सचिन और फिर राजकुमार राव जैसी हस्तियों के इसके लिए चुना है।
जब चुनाव आयोग किसी को अपना नेशनल आइकन बनाता है तो फिर उस सेलिब्रिटी को चुनाव आयोग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर साइन करना होता है। यह ज्ञापन अगले 3 सालों के लिए होता है। इसके बाद वह सेलिब्रिटी विज्ञापन के जरिये, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये या अन्य कार्यक्रमों के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करता है। इससे पहले भी चुनाव आयोग कई खिलाड़ियों और अभिनेताओं को अपना नेशनल आइकन बना चुका है।
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने अपनी घोषणा में कहा कि मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। 90 सदस्यीय विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को होंगे। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में क्रमशः 17 और 30 नवंबर को चुनाव होंगे। जबकि राजस्थान में पहले 23 नवंबर को मतदान होना था, अब 25 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।