चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश से एक मौजूदा सदस्य की मृत्यु के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव 15 सितंबर को होगा। भाजपा के हरद्वार दुबे का 26 जून को निधन हो गया था। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल नवंबर 2026 में समाप्त होना था। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना 29 अगस्त को जारी की जाएगी।
Election Commission of India has decided to hold a by-election to the Council of States from Uttar Pradesh on 15th September to fill up vacancy following the demise of Hardwar Dubey. pic.twitter.com/Johky2w3Y9
— ANI (@ANI) August 22, 2023
हरद्वार दुबे मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म 1 जुलाई, 1949 को बलिया के हुसैनाबाद में हुआ था। 1969 में आगरा आने के बाद उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नेतृत्व किया। इसके बाद एबीवीपी में संगठन मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। 1989 में आगरा छावनी से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए। 1991 में दोबारा चुनाव जीतकर कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्यमंत्री बनाए गए। साल 2011 में उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता और 2013 में प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
स्थापित परंपरा के अनुसार 15 सितंबर को शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना होगी।