पश्चिमी मुंबई के जुहू स्थित पॉश इलाके में स्थित सनी देओल के विला की नीलामी रोक दी गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ का हवाला देते हुए सनी देओल के जुहू बंगले के लिए ई-नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। सोमवार को एक नोटिस प्रकाशित किया गया, जिसमें कहा गया कि तकनीकी मुद्दों के कारण बिक्री नोटिस वापस ले लिया गया है। वहीं कांग्रेस ने सांसद सनी देओल के विला के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के ई-नीलामी नोटिस को जारी होने के एक दिन बाद ही अचानक वापस लेने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने पूछा कि “24 घंटे से कम समय में” नोटिस वापस लेने के लिए ऐसे “तकनीकी कारण” किसने “उत्पन्न” किए?
Bank of Baroda issued a corrigendum on the notice of e-auction of BJP MP Sunny Deol's Juhu property that the E-auction sale notice stands withdrawn due to technical reasons. #Bankofbaroda
How a banking officer can initiate such auction?
Section 8(6) in The Security Interest… pic.twitter.com/vU93ZJTCFb— Sarkari System (@SarkariSystem) August 21, 2023
ट्विटर पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूछा, “कल दोपहर, देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है क्योंकि उन्होंने भुगतान नहीं किया है। बैंक का 56 करोड़ रुपये बकाया है। आज सुबह, 24 घंटे से भी कम समय में, देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘तकनीकी कारणों’ से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है। आश्चर्य है कि इन ‘तकनीकी कारणों’ को किसने शुरू किया?”
Yesterday afternoon the nation got to know that Bank of Baroda had put up the Juhu residence of BJP MP Sunny Deol for e-auction since he has not paid up Rs 56 crore owed to the Bank.
This morning, in less than 24 hours, the nation has got to know that the Bank of Baroda has…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 21, 2023
इससे पहले रविवार को खबर आई थी कि एक्टर ने बैंक से बड़ा अमाउंट लोन लिया था। उन्होंने 56 करोड़ के लोन का भुगतान नहीं किया, इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के विला की नीलामी को लेकर विज्ञापन निकाला था। बता दें कि सनी ने लोन लेकर मुंबई के जुहू में स्थित ‘सनी विला’ को मॉर्टगेज पर दिया था। इसके बदले उन्हें बैंक को करीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे। बैंक ऑफ बड़ौदा ने रविवार को एक सार्वजनिक निविदा में कहा कि सनी देओल ने दिसंबर 2022 से बैंक से 55.99 करोड़ रुपये का ऋण और ब्याज और जुर्माना नहीं चुकाया है। हालांकि अब बंगले की नीलामी का नोटिस वापस ले लिया गया है।
विज्ञापन के मुताबिक, सनी विला की नीलामी 25 सिंतबर को होनी थी। ऑक्शन के लिए बैंक की तरफ से प्रॉपर्टी की कीमत 51.43 करोड़ रखी गई थी। देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन नोटिस की खबर को कंफर्म किया था हालांकि उनकी तरफ से कहा गया था कि नोटिस में मेंशन किया गया अमाउंट सही नहीं है। ये भी बताया गया कि सनी देओल 1-2 दिन में सारी रकम का भुगतान कर देंगे।
Actor Sunny Deol is not paying ₹56Cr of Bank of Baroda. Therefore today, Bank has published this notice in the the news papers to auction his studio Sunny Super Sound in Juhu. pic.twitter.com/D0leJU5vjD
— KRK (@kamaalrkhan) August 20, 2023
इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीके जामेई ने कहा, “क्या आप बीजेपी सांसद होने से बच सकते हैं, चाहे आप कितने भी बड़े डिफॉल्टर क्यों न हों? सिर्फ इसलिए कि सनी बीजेपी सांसद हैं, उनका करोड़ों का घर नीलाम नहीं किया जाएगा।”
VIDEO | "Can you get away for being a BJP MP no matter how big a defaulter you are? Just because Sunny Deol is a BJP MP, his house worth crores will not be auctioned," says Samajwadi Party spokesperson Ameeque Jamei on Bank of Baroda reportedly withdrawing the e-auction notice… pic.twitter.com/FSnqQ05MrN
— Press Trust of India (@PTI_News) August 21, 2023
बता दें कि 65 वर्षीय अभिनेता, जिन्हें आधिकारिक तौर पर अजय सिंह धर्मेंद्र देओल के नाम से जाना जाता है, 2019 से गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को हराया था। वर्क फ्रंट पर, सनी देओल की नवीनतम फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।