कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित थे। जब प्रधानमंत्री बोल रहे थे तो उनके लिए चिह्नित लाल कुर्सी खाली दिखी। कांग्रेस के मुताबिक सुरक्षा कारणों से मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में शामिल नहीं हुए।
पार्टी ने कहा, “अगर वह लाल किले के समारोह में शामिल हुए होते, तो वह अपने घर और पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हो पाते। वह सुरक्षा कारणों से लाल किले के समारोह में शामिल नहीं हो सके। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में दो घंटे लगते हैं। वह पहले नहीं जा सकते थे।” पार्टी के अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख अपने घर और पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए।
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह से मल्लिकार्जुन खड़गे की अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त थे। शुक्ला ने कहा, “मंत्रियों समेत कई लोग लाल किले तक नहीं पहुंच पाए। वह यहां (कांग्रेस मुख्यालय) झंडा फहराने आएंगे।”
#WATCH | Mallikarjun Kharge ji is already busy in Independence day programs. Many people including ministers are not able to reach Red Fort. He will be coming here ( AICC HQ) to hoist the flag: Congress leader Rajiv Shukla on Congress president's absence from I-Day celebrations… pic.twitter.com/eQRDoCcTkJ
— ANI (@ANI) August 15, 2023
पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा स्पष्ट रूप से परेशान थी कि मल्लिकार्जुन खड़गे लाल किले पर पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में शामिल नहीं हो सके।
उन्होंने सवाल किया कि क्या पार्टी को स्वतंत्रता दिवस पर अपने कार्यालय में झंडा फहराने की ‘आजादी’ नहीं है?
खेड़ा ने कहा, “जाहिर तौर पर बीजेपी इस बात से नाराज है कि खड़गे जी पीएम के लाल किले के भाषण में मौजूद नहीं थे। क्या पीएम को एहसास है कि उनके रूट की व्यवस्था के कारण खड़गे साहब के लिए ध्वजारोहण समारोह के लिए पार्टी मुख्यालय में समय पर पहुंचना असंभव हो जाता? क्या हमें स्वतंत्रता दिवस पर हमारे मुख्यालय पर झंडा फहराने की आजादी नहीं है?”
Apparently the BJP is upset that @kharge ji was not present at the PM’s Red Fort speech.
▪️Does the PM realise that his route arrangements would have made it impossible for Kharge Sahib to reach the Party HQ for the Flag hoisting function in time?
▪️Do we not have the…
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 15, 2023
इससे पहले आज, पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया और मध्यम वर्ग के उदय, महिला केंद्रित विकास, भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति सहित विभिन्न विषयों पर बात की। उनका भाषण 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे तक चला।
पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण से पहले, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर एक वीडियो बयान जारी किया और कहा,’आज कल कुछ लोग ऐसा जताते हैं कि भारत की प्रगति पिछले कुछ सालों में ही हुई है। जबकि, अंग्रजों ने भारत को ऐसा छोड़ा की सुई भी नहीं बन पाती थी। नेहरू ने इंडस्ट्री लगाई, बांध बनाए. कला और साहित्य को बढ़ावा दिया। इंदिरा ने हरित क्रांति लाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाया. इसके बाद राजीव गांधी ने भारत को टेक्निकल बनाया और नरसिम्हा राव ने आर्थिक व्यवस्था को मजबूत किया।’
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई।
लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है।
हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता क़ायम रखेंगे।
जय हिन्द 🇮🇳 pic.twitter.com/d5EurpcRNM
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 15, 2023
कांग्रेस प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक प्रधान मंत्री ने देश की प्रगति और विकास में योगदान दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र और संविधान आज ”खतरे में” है और सीबीआई तथा ईडी समेत जांच एजेंसियों के छापों के कारण विपक्षी नेताओं को ”चुप” किया जा रहा है।