संसद का मानसून सत्र आज यानि 20 जुलाई से शुरू हुआ है जो 11 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सदन में कुल 17 दिनों काम होगा। बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आए मणिपुर हिंसा से जुड़े विभत्स वीडियो पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विपक्ष ने मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के इस्तीफा और संसद में पीएम मोदी से बयान की मांग की है। मॉनसून सत्र के पहले ही दिन दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित हो गई। उधर, राज्यसभा की कार्यवाही भी दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” नियम 267 के तहत सुबह नोटिस देने के बावजूद मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। आप जानते हैं कि मणिपुर जल रहा है। महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है और उन्हें नंगा घुमाया जा रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं. वह अपना बयान बाहर दे रहे हैं।’
I'm not being given a chance to speak despite giving notice in the morning under Rule 267.
You know Manipur is burning. Women are being raped and paraded naked. But the Prime Minister is keeping quiet. He is giving his statement outside (the Parliament).
: Congress President… pic.twitter.com/HmF8a2apJk
— Congress (@INCIndia) July 20, 2023
कांग्रेस महासचिव ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, “1800 घंटे से अधिक की समझ से परे और अक्षम्य चुप्पी के बाद प्रधानमंत्री ने आखिरकार मणिपुर पर कुल 30 सेकंड के लिए बात की। प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों, विशेष रूप से विपक्ष द्वारा शासित राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बराबर करके मणिपुर में भारी शासन विफलताओं और मानवीय त्रासदी से ध्यान हटाने की कोशिश की, जबकि एमपी, यूपी और गुजरात जैसे राज्यों में महिलाओं पर अत्याचारों को नजरअंदाज कर दिया।”
जयराम रमेश ने कहा, “यह बहुत कम है, बहुत देर हो चुकी है। केवल शब्दों से काम नहीं चलेगा। कार्यों को जोर से बोलना चाहिए।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री (अमित शाह) मणिपुर हिंसा पर जवाबदेही से बच नहीं सकते।
After more than 1800 hours of an incomprehensible and unforgivable silence, the Prime Minister finally spoke on Manipur for a sum total of 30 seconds. After which, the PM tried to divert attention from the colossal governance failures and the humanitarian tragedy in Manipur by…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 20, 2023
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुझे यह अजीब लगता है कि पीएम संसद के बाहर कुछ ऐसा बोल रहे हैं जो उन्हें अंदर बोलना चाहिए था। मैं उनसे सदन के अंदर अपनी चुप्पी तोड़ने का आग्रह करता हूं। संसद सबसे बड़ा मंच है…जब हमने उनसे मणिपुर के बारे में पूछा, तो वह राजस्थान के बारे में बोल रहे हैं। हर चीज के बारे में बात करें लेकिन शुरुआत मणिपुर से करें…”
लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम दोनों सदनों में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मणिपुर एक संवेदनशील मुद्दा है। गृह मंत्री विस्तार से चर्चा का जवाब देंगे। अध्यक्ष को चर्चा की तारीख तय करने दें।”
#WATCH | We have made it clear that we are ready for discussion on Manipur in both Houses. Manipur is a sensitive issue. Home Minister will reply to the discussion in detail. Let the Speaker decide the date of discussion: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/vvkn73Xsn2
— ANI (@ANI) July 20, 2023
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “दुर्भाग्य से, विपक्षी दल इसे राजनीतिक रूप से देखते हैं। हमने सदन में कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन वे (विपक्ष) इससे भागना चाहते हैं…ऐसा इसलिए है क्योंकि विपक्ष शासित राज्यों में कुछ मामले हैं। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं…मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछता हूं – क्या आप सिर्फ एक राज्य में महिलाओं को देखते हैं?…क्या सोनिया गांधी, राहुल गांधी और विपक्ष राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर मूकदर्शक बने रहेंगे?…आप महिलाओं के बीच अंतर क्यों करते हैं?…आप महिलाओं के बीच अंतर क्यों करते हैं?… क्या आप ऐसा कर सकते हैं? क्या आप महिलाओं को एक राजनीतिक उपकरण मानते हैं और इसे जारी रखना चाहते हैं?…सोनिया गांधी और राहुल गांधी, आपको राजस्थान पर जवाब देना होगा।”
#WATCH | On Manipur, Union Minister & BJP MP Anurag Thakur says, "…Unfortunately, Opposition parties view it politically. We said in the House that we are ready for discussion but they (Opposition) want to run away from it…It is because there are some cases in… pic.twitter.com/WqZbQO5M6u
— ANI (@ANI) July 20, 2023
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “हम इस बात को लेकर बेहद चिंतित हैं कि पीएम इतने लंबे समय तक चुप थे। हममें से कोई भी इसे समझ नहीं सका। हमें बहुत खुशी है कि उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी, अब हम चाहेंगे कि वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में जाएं… हम चाहते हैं कि जब वह संसद के अंदर बोलें तो इस पर चर्चा करें। उन्होंने संसद के बाहर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है। मुझे बहुत खुशी है, उन्होंने कम से कम अपनी आवाज उठाई है। अब, उन्हें संसद में ही आवाज लाने दीजिए।”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सत्र की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा कि उनके रवैये से यह स्पष्ट हो गया है कि वे सदन को चलने नहीं देंगे।
राज्यसभा के इतिहास में आज पहली बार उपसभापति के पैनल में 50 फीसदी महिला सांसदों को नियुक्त किया गया है। राज्यसभा सभापति ने आज उपसभापति के पैनल में आठ नये सांसदों को नियुक्त किया है, महत्वपूर्ण ये है कि इस पैनल में चार महिला सांसदों को रखा गया है। राज्यसभा सभापति जगदीप धनकड़ ने जिन महिला सांसदों को पैनल में नॉमिनेट किया है उनमे पीटी उषा, फोजिया खान, फगनों कोंनक, सुलाता देव शामिल है। हालांकि आज राज्यसभा सभापति ने उपसभापति पैनल में 8 नये सांसदों को नियुक्त किया है। महिला सांसदों के अलावा जो चार नये सांसद है उनके विजयसाई रेड्डी, घनश्याम तिवारी, हनुमानताय्या और सूखेन्दु शेखर राय है।
In a historic move, Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar reconstitutes the panel of Vice-Chairpersons with 50% women Parliamentarians.
All four women Parliamentarians who have been nominated, are first-time members. pic.twitter.com/D2wVrYhpJT
— ANI (@ANI) July 20, 2023
आज सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा में पीएम मोदी ने सोनिया गांधी की सीट के पास जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “जब सत्र शुरू होता है, तो परंपरा के अनुसार, पीएम सभी नेताओं से उनका हालचाल पूछते हैं। इसलिए, उन्होंने मैडम (सोनिया गांधी) से भी मुलाकात की। उन्होंने पीएम से कहा कि हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं। मुझे लगता है कि पीएम को उनसे ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी। इसलिए, वह अचंभित हो गए और कहा, “ठीक है, मैं देखूंगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि चर्चा होनी चाहिए।”
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "…When the Session begins, as per tradition, PM asks all the leaders about their well-being. So, he met Madam (Sonia Gandhi) too. She told the PM that we want a discussion on Manipur inside the House. I think PM had not… pic.twitter.com/y7QTZDFwgt
— ANI (@ANI) July 20, 2023
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज सुबह विपक्षी दलों ने रणनीति बैठक बुलाई थी, जिसमें 11 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “26 राजनीतिक दलों-भारत ने आज सभी कामकाज स्थगित कर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की। पीएम मोदी को बयान देना चाहिए और उनके बयान के आधार पर दोनों सदनों में चर्चा होनी चाहिए लेकिन हमारी मांग को नजरअंदाज कर दिया गया। हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।”
मानसून सत्र में चर्चा की रणनीति को लेकर 'INDIA गठबंधन' की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के चेम्बर में हुई। pic.twitter.com/HfDkcUiQW4
— Congress (@INCIndia) July 20, 2023
मालूम हो कि संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार दिल्ली अध्यदेश समेत 31 बिल पेश कर सकती है। दिल्ली अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी पहले ही हमलावर है। 17 और 18 जुलाई को हुई विपक्ष की बैठक में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर आप को अपना समर्थन दिया है। इस मसले पर भी संसद में हंगामे के आसार हैं।