कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच से नेताओं को तराशने और तैयार करने पर अधिक जोर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुढ़वेआर को कांग्रेस मुख्यालय में एक विशेष ‘नेतृत्व विकास मिशन’ (एलडीएम) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “‘उदयपुर चिंतन शिविर’ के दौरान एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के बीच नेतृत्व विकास के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया था। संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम लगातार जोर दे रहे हैं। जब तक आप मजबूत नहीं होंगे, अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे, अपने अंदर स्वाभिमान नहीं लाएंगे, आप आगे नहीं बढ़ सकते।” एलडीएम सामाजिक न्याय और इन समुदायों को सशक्त बनाने के अपने बड़े लक्ष्य का हिस्सा है।
Congress President Shri @Kharge launches the 'LDM-INC' app at the Leadership Development Mission workshop in New Delhi.
The app will strengthen the Leadership Development Mission by providing a one-stop platform for LDM members as well as Parliament coordinators for efficient… pic.twitter.com/p4GvRK2kYi
— Congress (@INCIndia) July 5, 2023
उन्होंने कहा, वर्तमान और नए नेताओं को तैयार किया जाएगा जो अपने-अपने समुदायों का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करेंगे और पार्टी को मजबूत करने में भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि ये नेता वास्तव में चुनाव के दौरान पार्टी के उम्मीदवारों की संभावनाओं में सुधार करेंगे और स्पष्ट किया कि एलडीएम कार्यक्रम का चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान करने से कोई लेना-देना नहीं है।
खड़गे ने कहा, “लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन, लीडर्स चुनने का नहीं बल्कि भविष्य के लिए लीडर्स तैयार करने का मिशन है। इसमें हमारा उद्देश्य SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं को आगे लेकर आना है। ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ जमीनी स्तर का काम है। इसका उद्देश्य सोशल जस्टिस के एजेंडे को आगे बढ़ाना, पार्टी को चुनावों में मजबूती से मदद करना है। इस मिशन से जुड़े साथी हमारे ‘हेल्पिग हैंड’ हैं।”
उन्होंने कहा, ‘मिशन को जमीनी स्तर तक आगे ले जाना पीसीसी, डीसीसी और बीसीसी अध्यक्षों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, वह व्यक्तिगत रूप से इसके विकास की निगरानी करेंगे। साथ ही उन्होंने पार्टी महासचिवों, प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों को महीने में कम से कम एक बार मिशन के कार्यों की समीक्षा और आकलन करने का सुझाव दिया।’
उन्होंने सभी फ्रंटल संगठनों से भी मिशन की सफलता में सहयोग करने को कहा, क्योंकि इससे पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत होगी।
खड़गे ने मिशन को सफल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर बेहद खुशी जताई। उन्होंने कहा, वह मिशन के लिए तैयार की गई संसाधन प्रणाली से प्रभावित हुए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ को सफलता से संचालित करने के उद्देश्य से LDM App बनाया गया है। आज इस App का शुभारंभ करते हुए मुझे भरोसा है कि यह App संवाद को तेज और प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा।
खड़गे ने बीते समय को याद करते हुए कहा कि ‘लीडररशिप के बारे में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने 1956 में एक बात कही थी। उन्होंने कहा था- ‘1920 से 1940 के दौरान कांग्रेस संगठन में कई बदलाव हुए। महात्मा गांधी के प्रेरक नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। कांग्रेसजनों ने आपसी संवाद के द्वारा तमाम मुद्दों का हल निकाला। लोकतंत्र की अपनी खूबियां हैं लेकिन जिसे काम करना है, उसका प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।’
बता दें कि ‘लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन’ का मकसद एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक नेताओं को तराशना और निखारना है जिससे वे अपने समुदायों में पार्टी के आधार को और विस्तार दें तथा इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएं।