दिल्ली कारागार विभाग ने रकजधानी के तिहाड़ जेल में सुरक्षा चिंताओं के बीच 99 अधिकारियों को शहर की अन्य जेलों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते गैंगस्टर सुनील बालियान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को जेल 8 के अंदर चार कैदियों ने कथित तौर पर जेल कर्मचारियों की उपस्थिति में चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
99 prison officials in Delhi transferred, official order issued. pic.twitter.com/z9T0GexmhQ
— ANI (@ANI) May 11, 2023
हत्या के बाद जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल ने सुरक्षा एजेंसियों आईटीबीपी, सीआरपीएफ और तमिलनाडु स्पेशल फोर्स के साथ बैठकें की थीं ताकि नए सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सके।
गुरुवार देर शाम को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जेल अधिकारियों के तबादले की बात कहते हुए एक आदेश जारी किया गया। जेल अधिकारियों ने कहा कि स्थानांतरण जेल में कदाचार को रोकने और जेल अधिकारियों के साथ कैदियों की किसी भी मिलीभगत को हतोत्साहित करने के लिहाज से ये एक नियमित मामला है।
आदेश के अनुसार 11 उपाधीक्षक, 12 सहायक अधीक्षक, 13 प्रधान वार्डन, 57 जेल वार्डन, दो प्रधान मैट्रन और चार चालकों को अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया। जेल 8 और 9 के कम से कम छह जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अधिकारियों ने पहले ही तमिलनाडु एसपी जेल के सात अधिकारियों को जेल 8 से लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया है।
जारी किए गए आदेश, जिस पर कारागार मुख्यालय के जेल अधीक्षक 1 के हस्ताक्षर हैं, के मुताबिक- “उपर्युक्त सभी अधिकारी/कर्मचारी संबंधित जेल/कार्यालयों से औपचारिक कार्यमुक्ति की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल प्रभाव से तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होते हैं। आदेश का पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा… यह मामला डीजी जेल के अनुमोदन से है।’
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कहा है कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो कैदियों – चवन्नी और अता-उर-रहमान को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अता-उर-रहमान ने कथित तौर पर हत्या के हथियार से छुटकारा पाने में आरोपी की मदद की थी। चवन्नी ने कथित तौर पर सीसीटीवी को बेडशीट से ढका था।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि टिल्लू ताजपुरिया पर पिछले हफ्ते जेल के अंदर गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने कथित तौर पर तात्कालिक हथियारों से हमला किया था। कुछ दिनों बाद सामने आए एक फुटेज में कथित तौर पर टिल्लू ताजपुरिया पर सुरक्षाकर्मियों के सामने हमला करते हुए भी देखा गया था।