जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मारवाह तहसील के मछना गांव के पास गुरुवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। पायलट और सह-पायलट को घायल हालत में बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना पहाड़ी जिले के मारवाह इलाके में हुई।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि जहां ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है, वो किश्तवाड़ का काफी दुर्गम इलाका है। यहां बीते दो-तीन दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी।
सेना के अधिकारियों ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास सेना का एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं। आगे की जानकारी का इंतजार है।”
भारतीय सेना का ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर आखिर क्रैश कैसे हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि इसके पीछे की एक वजह मौसम हो सकता है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बीते कई दिनों से बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम की वजह से शायद ये हादसा हुआ है।
इससे पहले इसी साल मार्च में अरुणाचल प्रदेश में मंडला पहाड़ी क्षेत्र के पास एक भारतीय सेना के एविएशन चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में दो पायलटों की मौत हो गई थी।