आतंकी सगठन अल-कायदा (AQIS) ने गैंगस्टर अतीक अहमद की हिरासत में हत्या को लेकर भारत पर हमले की धमकी दी है। अपने संदेश में आतंकी समूह ने बदला लेने की धमकी दी और अतीक और उसके भाई अशरफ को “शहीद” कहा है। अल-क़ायदा के प्रचार मीडिया विंग, अस-साहब द्वारा जारी अपनी 7-पेज की पत्रिका में आतंकवादी समूह ने “मुसलमानों को आज़ाद” करने का भी वादा किया है।
AQIS ने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या पर नाराजगी जताई और उन्हें “शहीद” कहकर उनकी प्रशंसा की है।
अपने संदेश में अल-कायदा ने बिहार हिंसा का भी जिक्र किया है। अल-कायदा ने कहा है कि बिहार और कश्मीर में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। अल-कायदा ने भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, सऊदी, यमन और अमेरिका में भी आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है।
अल-कायदा ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में मुसलमानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए आरोप लगाया है कि बांग्लादेश में ‘हिंदुओं का प्रभाव’ स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (AQIS) के प्रमुख उस्मा महमूद ने कहा है कि हम अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।
इससे पहले अल कायदा ने पिछले साल भी भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी थी। पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित टिप्पणियों को लेकर अल कायदा ने कहा था कि हम पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ने को तैयार हैं। अल कायदा ने उस समय राजधानी दिल्ली, मुंबई, गुजरात और उत्तर प्रदेश में हमले करने की धमकियां दी थीं।
बता दें कि गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के रूप में पेश हुए तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ह्त्या के समय पुलिस कर्मी उन्हें जांच के लिए एक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। प्रयागराज में जेल में बंद दोनों भाइयों को हथकड़ी पहनाई गई थी, जब रात करीब 10 बजे कैमरा क्रू के सामने उनकी हत्या कर दी गई।