उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने लखनऊ में VFS ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर के उद्घाटन के बाद से अब लोगों को विदेश जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी और न ही लोगों को दिल्ली तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अभी तक वीजा अप्लाई करने के लिए लोगों को कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
आज लखनऊ में VFS GLOBAL वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन हुआ है। यह सेंटर जर्मनी, हंगरी, इटली, स्विट्जरलैंड सहित 12 देशों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाएगा।
आप सभी को हार्दिक बधाई! pic.twitter.com/mDV8t7sq08
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 4, 2023
मुख्यमंत्री ने इस ग्लोबल वीजा एप्लिकेशन सेंटर का उद्घाटन अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग से किया। आगामी 9 फरवरी से इस वीजा एप्लिकेशन सेंटर से ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा एप्लिकेशन स्वीकार किए जाने शुरू हो जाएंगे।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस वीजा सेंटर के एक बार शुरू होने के बाद से आम जनमानस को विभिन्न देशों के लिए वीजा आवेदन करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ही नहीं बल्कि ईज ऑफ लिविंग के सपने को एक छोटे से प्रयास भर से साकार कर सकते हैं। योगी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ सालों के दौरान देश के अंदर व्यापक स्तर पर परिवर्तन लाने का जो कार्य किया है, उसका परिणाम आज हम सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वीजा और पासपोर्ट को लेकर पहले जो परेशानियां होती थी उन सब से निजात दिलाई है।
लखनऊ में VFS GLOBAL वीजा एप्लीकेशन सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/e9tqa2Ebz5
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 4, 2023
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पांच-छह सालों के अंदर सरकार द्वारा बहुत सारे ऐसे ऑपरेशन चलाए गए जिसमें किसी आपदा समेत अन्य परिस्थितियों में विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया गया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की वैश्विक मंच पर काफी सराहना भी हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसी कंपनियां संकट के घड़ी में एक विश्वसनीय सहयोगी के तौर पर सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जब युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को अपने देश लाने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया गया तो उस समय, ऐसे आउटसोर्सिंग कंपनियों की बड़ी भूमिका रही। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वीजा केंद्र से शुरुआत में ऑस्ट्रिया, नीदरलैण्ड्स, चेक रिपब्लिक, स्विट्जरलैण्ड, एस्टोनिया, हंगरी, पुर्तगाल, जर्मनी, इटली तथा सऊदी अरब की के यात्रा लिए सेवाएं शुरू होंगी। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इस वीजा सेंटर से हरेक वर्ष एक लाख 20 हजार से अधिक वीजा आवेदनों पर काम होगा।