नोएडा में मारपीट की घटना अब आम बात हो गई है। अब एक और मामला सामने आया है। दरअसल नोएडा के सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी मार्केट में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। मामला 19 जनवरी की रात का बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। जानकारी के मुताबिक पार्किंग को लेकर दुकानदार और कुछ लोगों में विवाद हो गया, जिसके बाद लोगों ने आधी रात दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोग लाठी-डंडे से वार कर रहे हैं। कुछ लोग कुर्सियां भी फेंक कर मार रहे हैं।
https://twitter.com/inderyadav29/status/1616783973308600321?s=20&t=JJOz9MCtv8CMTBx1pnV4rA
नोएडा पुलिस ने बताया है कि ये घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी मार्केट का है जहां दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुकानदार व गाड़ी सवारों के बीच झगडा हुआ था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और कहा है कि वो मामले की जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जिसकी भी गलती होगी उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
उक्त प्रकरण की जांच एडीसीपी नोएडा को दी गई है, जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 21, 2023
बताया जा रहा है कि मारपीट कार सवारों और दुकानदारों के बीच हुई है। कार सवारों ने दुकान के सामने कार पार्क कर दी थी। दुकानदार ने कार हटाने को कहा तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वायरल वीडियो में युवक एक-दूसरे पर कुर्सी फेंकते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि नए साल की पार्टी के दौरान ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के सिटी पार्क में भी मारपीट का मामला सामने आया था। सोसायटी के रहने वाले कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने पहले बदतमीजी की और फिर मारपीट भी की।