केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिल्ली के एम्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है। 63 साल की निर्मला सीतारमण को दोपहर करीब 12 बजे रूटीन चेकअप और पेट में इन्फेक्शन के चलते भर्ती कराया गया था। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एम्स प्रशासन ने बताया कि जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। एम्स के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी करेंगे. एम्स के सूत्रों के अनुसार कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं।
#UPDATE | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman admitted to AIIMS for a routine check-up and minor stomach infection and is likely to be discharged soon: Official sources pic.twitter.com/M1aBczGIBB
— ANI (@ANI) December 26, 2022
सीतारमण ने शनिवार को चेन्नई में डॉ MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी के 35 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में भाग लिया था। सीतारमण ने रविवार को दिल्ली में ‘सदैव अटल’ में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की थी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश करने जा रही हैं। उन्होंने आगामी बजट की तैयारी के लिए 21 नवंबर से 28 नवंबर तक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित प्री-बजट परामर्श बैठकों की अध्यक्षता की थी। वित्त मंत्री ने पिछले हफ्ते संकेत दिया था कि आने वाला देश का बजट सार्वजनिक खर्च के दम पर ग्रोथ को आगे बढ़ाएगा।
बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की वर्ष 2020 में बजट भाषण पढ़ते समय तबीयत खराब हो गई थी। 2020 में उन्होंने बहुत लंबा बजट भाषण देकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था। उस वक्त उन्होंने करीब 160 मिनट तक भाषण दिया था। भाषण खत्म होते-होते उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें बोलने तक में दिक्कत होने लगी थी।