‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लिखे गए पत्र पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आप क्रोनोलॉजी समझिए कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीएफ.7 के मामले कुछ महीने पहले सामने आ गए थे, लेकिन यह बैठक उस वक्त हो रही है जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि, “जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट BF.7 के 4 केस सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल गांधी को पत्र लिखा। PM आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए”।
4 cases of Omicron sub-variant BF.7 driving Chinese surge were reported in Gujarat & Odisha in July, Sept & Nov. Health Minister writes a letter to @RahulGandhi yesterday. PM is reviewing situation today. #BharatJodoYatra will enter Delhi day after. Ab Aap Chronology Samjhiye…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 22, 2022
मालूम हो कि बुधवार को केंद्र सरकार ने कोरोना का खतरा देखते हुए कांग्रेस से यात्रा रोकने की अपील की थी। मगर, राहुल गांधी ने बुधवार देर रात अपने फेसबुक पर किये पोस्ट के जरिए इशारों में साफ किया कि उनकी यात्रा नहीं रुकेगी।
राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि, “ये यात्रा मेरी नहीं, हर भारतीय के संघर्ष की कहानी है। हर उस देशवासी की दास्तान है जो एक उज्ज्वल भविष्य का ख़्वाब देखता है, अपने हालात से समझौता नहीं करता, उसे चुनौती देने का जज़्बा रखता है”।
उन्होंने लिखा, “आज हमारी यात्रा को 105 दिन पूरे हुए। कई राज्यों की मिट्टी की ख़ुशबू समेट कर चल रहे हैं इन रास्तों में, सुख और दुःख बांटना सब बसा है हमारी यादों में। जब चलना शुरू किया था हमारे विरोधियों ने कई बातें बनाई। मगर हर राज्य के लोगों ने प्यार और समर्थन की नई मिसाल क़ायम की, हमें ये एहसास दिलाया कि आप अकेले नहीं हो, पूरा देश आपके साथ है”।
अपने लिखे पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि, “आज जब हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया तो जनता के प्यार और सम्मान की एक और अद्भुत तस्वीर देखी। लड़ जाने की वो ललक, हर हालात से टकरा जाने की हिम्मत – हरियाणा ने हमारी यात्रा को नई ऊर्जा दे दी है। न रुके थे, न रुकेंगे – इस जंग को जीतने तक, भारत जुड़ने तक”।
इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर बिजली गुल करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा था कि 105वें दिन दिन भड़ास नगीना में यात्रा समाप्त हुई तो ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से बिजली नहीं है। यह सामान्य बात नहीं है। कल, परसों या पूरे सप्ताह बिजली की कोई कटौती नहीं हुई। BJP का डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट हरियाणा में ज्यादा मेहनत कर रहा है।
#BharatJodoYatra के 105वें दिन भड़ास नगीना में जब यात्रा समाप्त हुई तब ग्रामीणों ने हमें बताया कि आज सुबह से ही बिजली नहीं है और यह सामान्य बात नहीं है।क्योंकि कल,परसों या पूरे सप्ताह बिजली की कोई कटौती नहीं हुई।BJP का डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट हरियाणा में ज़्यादा मेहनत कर रहा है। pic.twitter.com/UzuFvva7TE
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 21, 2022
बता दें कि हरियाणा में बुधवार के पहले दिन की यात्रा में 1.5 लाख लोग शामिल हुए। यह खुलासा राज्य की खुफिया रिपोर्ट से हुआ है। यात्रा में शामिल हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट में 1.5 से दो लाख शामिल हुए हैं। यह आंकड़ा दूसरे दिन और बढ़ने की उम्मीद है।
Hey, you used to write great, but the last few posts have been kinda boring… I miss your super writings. Past several posts are just a little bit out of track! come on!