गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री ने रोड शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है, जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है। प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोड शो करते हैं। चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता’?
During the polling day, PM Modi did a roadshow of two & half hours while he went to cast his vote. Will appeal to EC against it, seems like Election Commission is willingly under pressure: Cong Spokesperson Pawan Khera on Gujarat Polls 2022 pic.twitter.com/qq6ZZcVQWT
— ANI (@ANI) December 5, 2022
उन्होंने कहा, ‘बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। यह आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कोई संज्ञान लेगा, लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है। चुनाव आयोग शिकायत नहीं सुनता। हम इसे जल्द की कानूनी तौर पर उठाएंगे’।
During the polling day, PM Modi did a roadshow of two & half hours while he went to cast his vote. Will appeal to EC against it, seems like Election Commission is willingly under pressure: Cong Spokesperson Pawan Khera on Gujarat Polls 2022 pic.twitter.com/qq6ZZcVQWT
— ANI (@ANI) December 5, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘जिन चैनलों ने पीएम का रोड शो लाइव दिखाया, वो अपने विज्ञापन दर के हिसाब से बीजेपी को बिल भेजें। हम ऐसी कोशिश करेंगे कि ये चुनाव खर्चे में जोड़ा जाए। चुनाव आयोग इसपर कोई संज्ञान क्यों नहीं लेता है।’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमारे विधायक कांतिभाई खराड़ी लिखकर देते हैं कि उन्हें सुरक्षा चाहिए। रविवार रात में उन पर हमला होता है और वह किसी तरह बचते हैं। चुनाव आयोग चुप रहता है। चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के इस्तेमाल को लेकर हमने चुनाव आयोग का रुख किया, लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा. क्या चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा को नोटिस गया।’?
Y'day our tribal leader & MLA from Danta (Kanti Kharadi) wrote to EC seeking protection, but EC didn't respond & later he was attacked by 24 BJP goons, BJP also distributed liquor in Guj even though liquor is banned there, EC took no action on that either: Cong leader Pawan Khera pic.twitter.com/PHbu1nkEKD
— ANI (@ANI) December 5, 2022
बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा कि कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ। पीएम मोदी ने इस दौरान केवल मतदाताओं से वोट देने की अपील की। बीजेपी ने कहा कि कोई भी अगर सबसे ज्यादा नियमों का पालन करता है तो वह पीएम मोदी ही हैं। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि ये सभी का अधिकार है कि लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जाए। पीएम ने किसी से बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहा। ऐसे में कांग्रेस को ऐसे आरोप लगाने से बचना चाहिए।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी वोट डालने के लिए गुजरात पहुंचे थे। उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी। इसका लाइव कवरेज टीवी चैनलों में दिखाया गया था। प्रधानमंत्री की मां के पैर छूने के फोटो एवं वीडियो को मीडिया में प्रमुखता से दिखाया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह सब चुनाव प्रचार का हिस्सा था।