दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज कर दी है। स्पेशल जज विशेष न्यायाधीश विकास ढुल की अदालत ने जैन की याचिका खारिज की। सत्येंद्र जैन की ओर से उनके धार्मिक उपवास पर रहने के चलते स्पेशल फूड देने की मांग की गई थी। जैन ने अपनी याचिका में मांग की थी कि वे उपवास करते हैं, इसलिए जेल का खाना उनके लिए उपयुक्त नहीं है और उन्हें उपवास के लिए उपयुक्त फल, ड्राई फूड्स और मेवे खाने की अनुमति दी जाए।
A Delhi Court dismissed a plea moved by jailed Delhi Minister Satyendar Jain seeking directions to provide food as per his religious beliefs during his judicial custody.
(File photo) pic.twitter.com/ctuN1pImY0
— ANI (@ANI) November 26, 2022
सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्हें जेल में ‘धार्मिक भोजन’ नहीं दिया जा रहा है और मंदिर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। जैन ने कहा था कि वे बिना मंदिर गए भोजन नहीं करते हैं, प्रतिदिन पहले मंदिर जाते हैं, उसके बाद ही कुछ खाते हैं। जैन ने आगे कहा था कि वे व्रत में भोजन के रूप में फल और सलाद खाते हैं। वे मंदिर गए बिना पके हुए भोजन नहीं करते हैं और इसी वजह से जेल में पके हुए भोजन, अनाज और दुग्ध उत्पादों का सेवन नहीं कर रहे हैं। उन्हें भोजन में फल और सलाद नहीं दिया जा रहा है जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
इस मामले में पिछले दो दिनों से सुनवाई टल रही थी। पिछली सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया था कि सत्येंद्र जैन ने अपने व्रत रखे जाने के विषय में उन्हें कोई सूचना नहीं दी। जैन को इस बारे में लिखकर जेल प्रशासन को देना चाहिए था। जेल प्रशासन ने कोर्ट को यह भी बताया था कि उन्होंने कभी भी जैन को स्पेशल फूड नहीं दी है। जेल प्रशासन के मुताबिक़, जैन खुद ही खाना खरीदकर खाते थे। स्पेशल फूड को लेकर जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया था कि रमजान और नवरात्र जैसे धार्मिक त्योहारों के मौके पर पर ही जेल में कैदियों को स्पेशल फूड दिया जाता है। इनमें फल, बिना अन्न का भोजन और सब्जियां शामिल होती हैं।
मालूम हो कि बीते दिनों सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें जेल में स्पेशल फूड खाते देखा गया था। इस वीडियो को लेकर जेल प्रशासन ने कहा कि कैदियों को प्रतिदिन के आहार में ड्राइ फ्रूट्स नहीं दिए जाते। हालांकि, कैदियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें पोषक भोजन जरूर दिए जाते हैं।
जैन के खाना खाने वाले वीडियो पर आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि, ‘सत्येंद्र जैन साहब बहुत ही कट्टर जैन परिवार से आते हैं। उन्होंने कसम खाई हुई है कि जब तक वे सुबह मंदिर नहीं जाएंगे तब तक खाना नहीं खाएंगे। शाम को सूरज ढलने के बाद वे खाना नहीं खाते हैं। जब से वो जेल गए हैं, तब से वह मंदिर नहीं जा सकते, मंदिर नहीं जाते तो वो खाना नहीं खाते हैं। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि पिछले छह महीने से जब से वो जेल में हैं, उन्होंने अन्न ग्रहण नहीं किया। वो थोड़े से फल और सलाद पर जिंदा हैं।
बता दें कि आज, शनिवार को आप नेता सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह तिहाड़ जेल अंदर अपने कमरे में जेल के अधीक्षक से मुलाकात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो से पहले भी जैन के दो वीडियो सामने आ चुके हैं।’