भारत जोड़ो यात्रा का 54वां दिन: राहुल गांधी ने तेलंगाना के कोतूर में प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- 2024 में अगर सत्ता मिली तो संस्थाओं को RSS से करेंगे मुक्त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ों यात्रा पर हैं। अभी ये यात्रा तेलंगाना से गुजर रही है। सोमवार को भारत जोड़ों यात्रा का 54वां दिन है। राहुल गांधी ने सोमवार को कोथूर में मीडिया से बातचीत की। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ये राहुल गांधी का 5वां प्रेस कांफ्रेंस था।
राहुल गांधी ने अपनी इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी और संघ पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव उनकी पार्टी सत्ता में वापसी करती है तो देश में संस्थाओं को आरएसएस से मुक्त कराया जाएगा और उनकी स्वतंत्रता कायम की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी डेमोक्रेटिक है, हमारी पार्टी डिक्टेटरशिप नहीं चलाती, यही ‘कांग्रेस का डीएनए’ है। आपने देखा कि अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस पार्टी में चुनाव हुआ, हमने डेमोक्रेटिकली हमारे नए अध्यक्ष को चुना है। लेकिन देश में अन्य दलों से ये कब पूछा जाएगा कि वे अपने यहां चुनाव क्यों नहीं कराते?।
Rangareddy, Telangana | Our party is a democratic party. It is in our DNA that we do not run a dictatorship. Recently the president of our party was elected democratically. I am wondering when RSS, BJP, TRS & other political parties will hold elections: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/k8YMoukZXk
— ANI (@ANI) October 31, 2022
LIVE: Press Conference | #BharatJodoYatra | Telangana https://t.co/R4lV2M3zCl
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) October 31, 2022
राहुल का दावा- गुजरात में कांग्रेस बनाएगी सरकार-
राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में सत्ताधीन बीजेपी सरकार के खिलाफ जबरदस्त माहौल है और कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी तय करेंगे कि इन चुनावों में उनका उपयोग किस तरह से किया जाना है। गांधी ने कहा, ‘‘गुजरात में कांग्रेस मजबूत है। सत्ता के खिलाफ माहौल है। कांग्रेस यह चुनाव जीतेगी। कांग्रेस बहुत अच्छे तरीके से चुनाव लड़ने जा रही है। आम आदमी पार्टी सिर्फ हवा में है, जमीन पर नहीं है। वह विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही है और ऐसे में उसका सिर्फ हव्वा खड़ा किया गया है।’’
राहुल बोले- मीडिया, न्यायपालिका और नौकरशाही पर हो रहा है हमला-
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘संवैधानिक ढांचे को नष्ट किया गया है। संस्थाओं पर सुनियोजित ढंग से हमला किया गया है…मीडिया पर हमला किया गया है। सिर्फ मीडिया ही नहीं, न्यायपालिका, नौकरशाही पर हमला हो रहा है।’‘‘अगर कांग्रेस सत्ता में आती है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ये संस्था आरएसएस से मुक्त हों और इनकी स्वतंत्रता बनी रहे…हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि माहौल निष्पक्ष रहे और सत्ता सिर्फ गिने चुने लोगों के हाथ में ना रहे।’’
There has been a systemic attack on various institutions. Judiciary,bureaucracy & media are under attack. When Congress returns to power,we'll ensure that these institutions are freed from the grasp of RSS & independence is maintained in these institutions: Congress' Rahul Gandhi pic.twitter.com/Pq5mBHG2xU
— ANI (@ANI) October 31, 2022
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस का टीआरएस से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता-
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि TRS और कांग्रेस के बीच किसी भी संबंध का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार यहाँ की जनता को लूट रही है और दलितों एवं आदिवासियों की जमीन छीन रही है। एक सवाल के जवाब में राहुल ने कहा- तेलंगाना के मुख्यमंत्री को लगता है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं. अगर केसीआर राष्ट्रीय पार्टी बना रहे हैं तो ठीक हैं। वह चाहें तो एक अंतर्राष्ट्रीय पार्टी भी बना सकते हैं और चीन, ब्रिटेन में चुनाव लड़ सकते हैं।
Telangana | There is absolutely no question of any relationship between Telangana Rashtra Samithi (TRS) and Congress. Telangana CM believes he is running a national party. He is welcome to think that he is running an international party: Congress MP Rahul Gandhi, in Rangareddy pic.twitter.com/SaBcjGdzDd
— ANI (@ANI) October 31, 2022
राहुल गांधी ने कहा- OBC सेंसस को सार्वजनिक करना चाहिए-
राहुल गांधी ने ओबीसी जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कांग्रेस का आईडिया था. जाति जनगणना को सार्वजनिक करने की जरूरत है। देश के लोगों को भारत की जनसंख्या के बारे में जाने और समझने की जरूरत है।
राहुल ने कहा- ”भारत जोड़ो यात्रा’ एक विचारधारा है, एक सिम्बल है-
राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कहा कि यह प्लेटफार्म लोगों से जुड़ने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा’ का विचार यह है कि ‘नफरत और आक्रोश के खिलाफ लड़ना है जो भाजपा पूरे देश में फैला रही है। यह नफरत और आक्रोश देश को कमजोर कर रहे हैं।’ यह यात्रा बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ स्पष्टता के साथ दूसरी विचारधारा रखने का तरीका है। बीजेपी की इंस्टीट्यूशनल कैप्चरिंग के खिलाफ लड़ना कोई दो मिनट का काम नहीं है, लेकिन उसके खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा अच्छा कदम है।
मंगलवार को हैदराबाद पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा-
राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को हैदराबाद में प्रवेश करेगी। राहुल ऐतिहासिक चारमीनार का दौरा करेंगे और हुसैन सागर झील के किनारे नेकलेस रोड पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे भारत जोड़ो यात्रा में मंगलवार को शामिल होंगे-
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होंगे. खड़गे मंगलवार दोपहर हैदराबाद पहुंचेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद खड़गे पहली बार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होंगे।
Ranga Reddy, Telangana | Congress President Mallikarjun Kharge will join the 'Bharat Jodo Yatra' in Telangana tomorrow: Jairam Ramesh, General Secretary in-charge Communications, Congress pic.twitter.com/xSTxqtGDa7
— ANI (@ANI) October 31, 2022
‘भारत जोड़ो यात्रा’की तर्ज पर कांग्रेस निकाल रही है ‘सहायक यात्रा’-
कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’की तरह ही उन सभी राज्यों में सहायक यात्राएं निकाल रही है जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नहीं गुजरेगी। सोमवार को भुवनेश्वर से सहायक यात्रा की शुरुआत हुई और मंगलवार से असम में भी सहायक यात्रा प्रारम्भ होगी। असम में भारत जोड़ो यात्रा-असम’ गोलोकगंज से सादिया तक (830 किलोमीटर) शुरू होगी।
बताते चलें कि महाराष्ट्र में एंट्री करने से पहले ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए करीब 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रवेश करेगी और 16 दिन राज्य में रहेगी। चार नवंबर को एक दिवसीय सामान्य विराम होगा।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत इसी साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी। यात्रा के वर्तमान चरण (तेलंगाना) से पहले राहुल केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अपनी इस यात्रा को पूरा कर चुके हैं। यह यात्रा 12 राज्यों के 20 शहरों से गुजरते हुए 150 दिन तक चलेगी। 3,570 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का समापन जम्मू-कश्मीर में होगा।