बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार (22 अक्टूबर) को लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि उनके आने वाले जन्मदिन पर लोग उन्हें कीमती गिफ्ट देने के बजाय उनकी पार्टी फंड में आर्थिक योगदान दें। साथ ही, मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने जन्मदिन यानि 15 जनवरी के दिन को सादगी और संजीदगी के साथ मनाने की अपील की।
आगामी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. शनिवार सुबह हुई इस बैठक में प्रदेश भर के पार्टी के सभी पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी जोनल कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। इस बैठक में निकाय चुनाव, 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव समेत पार्टी की अन्य रणनीतियों को लेकर चर्चा की गई।
इस बैठक में बसपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसे प्रमुख मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है। मायावती ने कहा कि अभी के समय में देश में जो माहौल बीजेपी द्वारा बनाया गया है उसका सामाजिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हिंसा और गंभीर अपराध की घटना बढ़ी है और इस तरह असुरक्षा का माहौल बन गया है।
मायावती ने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और अन्य प्रकार की बेकारी की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं और यहाँ तक कि हमारे जेलों में कैदियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है, जो सरकार के लिए भी एक अनचाहा बोझ है।